दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के प्रयास लगातार जारी, 70 नई मोबाइल एंटी स्मॉग गन को दिखाई गई हरी झंडी

Anti Smog Gun: देश की राजधानी दिल्ली में खतरनाक लेवल पर पहुंचे प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए केजरीवाल सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय से 70 नई मोबाइल एंटी स्मॉग गन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। ये एंटी स्मॉग गन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पानी का छिड़काव करेंगी जिससे की डस्ट प्रदूषण से बचा जा सके।

दिल्ली-एनसीआर की ओबोहवा जहरीली हो गई है, हर कोई इससे परेशान है। दिवाली से पहले हुई बारिश से दिल्लीवालों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन दिवाली पर दिल्ली में चले पटाखों से प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है या यूं कहें कि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। दिल्ली की इस बिगड़ती आबोहवा को बेहतर करने में सरकार के प्रयास लगातार जारी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट और NGT भी प्रदूषण को लेकर सख्त है। वहीं लोगों की लापरवाही भी बढ़ते प्रदूषण का एक कारण है।

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में कई इलाकों में 400 के पार पहुंच गई है। दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में सरकार कोशिशों में जुटी है कि हवा को बेहतर किया जाए। दिल्ली में डस्ट पॉल्यूशन को रोकने के लिए सरकार पानी का छिड़काव भी कर रही है, अब ऐसे में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में विशेष पानी के छिड़काव के अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत आज दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं के लिए एन्टी स्मॉग गन रवाना हो गई हैं।

Read Also: SP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के देवी लक्ष्मी पर दिए विवादित बयान से अयोध्या के संत नाराज

दिल्ली सरकार ग्रेप 4 नियमों को भी सख्ती से लागू कर रही है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते निर्माण कार्य पूरी तरह बंद किए हुए है। बीएस 3 पैट्रोल और बीएस 4 डीजल की गाड़ियों पर फिलहाल रोक लगी हुई है। 14 नवंबर से 30 नवंबर तक एंटी डस्ट कैम्पेन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में 591 टीमें तैनात की गयी है। एंटी ओपन बर्निंग अभियान भी चलाया जा रहा है। ये दिल्ली के अंदर अलग-अलग स्थानों पर चल रहे निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं तो वहीं पानी छिड़काव में तेजी लाने को लेकर स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है। मोबाइल एंटी स्मॉग गन और स्प्रिंकलर मशीनें पानी का छिड़काव कर रही हैं और हॉटस्पॉट्स की कड़ी मॉनिटरिंग की जा रही है।

बहरहाल सरकार प्रदूषण से निपटने की तैयारियों में जुटी है। किसी भी तरह दिल्ली के लोगों को दमघोटू हवा से निजात मिल सके, इसके लिए वॉटर स्प्रिंकलर अभियान शुरू कर दिया है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पानी का छिड़काव किया जाएगा, जिसके जरिए डस्ट पॉल्यूशन पर लगाम लगाई सके।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *