Wholesale Inflation: अक्टूबर में शून्य से 0.52% नीचे रही थोक महंगाई

Wholesale Inflation- थोक महंगाई अक्टूबर में जीरो से 0.52 प्रतिशत नीचे रही है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल से लगातार जीरो से नीचे बनी है। सितंबर में ये जीरो से 0.26 प्रतिशत नीचे थी।..Wholesale Inflation

अक्टूबर 2022 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई 8.67 प्रतिशत थी। अक्टूबर में खाद्य वस्तुओं की महंगाई घटकर 2.53 प्रतिशत पर आ गई। सितंबर में ये 3.35 प्रतिशत थी।

Read also- सेमीफाइनल से पहले विराट कोहली टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में नंबर वन

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, ‘‘अक्टूबर 2023 में मुद्रास्फीति जीरो से नीचे रही। इसकी मुख्य वजह पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में रसायनों और रासायनिक उत्पादों, बिजली, कपड़ा, बुनियादी धातुओं, खाद्य उत्पादों, कागज और कागज उत्पादों आदि की कीमतों में गिरावट रही।’’

ईंधन और बिजली सेक्टर की महंगाई अक्टूबर में जीरो से 2.47 प्रतिशत नीचे रही, जो सितंबर में जीरो से 3.35 नीचे थी। विनिर्मित उत्पादों की महंगाई अक्टूबर में जीरो से 1.13 प्रतिशत नीचे रही। सितंबर में जीरो से 1.34 प्रतिशत नीचे थी। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) की ओर से पिछले सप्ताह जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में खुदरा महंगाई सालाना आधार पर घटकर पांच महीनों के निचले स्तर 4.87 प्रतिशत पर आ गई।

PTI
So

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *