(अजय पाल)Traffic Advisory: देशभर में कल गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह के सुचारू संचालन के लिए यातायात व्यवस्था और प्रतिबंधों को लेकर बुधवार को एडवाइजरी जारी की ।गणतंत्र दिवस परेड मार्ग पर ट्रेफिन न लगे इसके लिए प्रसासन ने पुख्ता इंतजाम किए है। परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, सुभाष चंद्र बोस गोल चक्कर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले से होकर गुजरेगी।
परेड में शामिल होने वालों दर्शकों से दिल्ली पुलिस ने किसी भी प्रकार का प्रतिबंधित सामान न लाने की अपील की । इसके अलावा यातायात व्यवस्था को बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी जुटी हुई हैं। परेड में शामिल होने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने मेट्रो संचालन का समय भी बदल दिया है।एडवाइजरी में कहा गया है कि कर्तव्य पथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक बुधवार शाम 6 बजे से यातायात प्रतिबंधित है और ये प्रतिबंध परेड के समापन तक जारी रहेंगे. बुधवार रात 10 बजे से परेड के समापन तक रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर कर्तव्य पथ पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वहीं
3. गुरुवार सुबह 9:15 बजे से परेड के तिलक मार्ग से गुजरने तक सी-हेक्सागन-इंडिया गेट यातायात के लिए दुर्गम रहेगा. इसके अलावा, गुरुवार सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर यातायात की अनुमति नहीं होगी.
1.यात्री मंदिर मार्ग तक पहुंचने के लिए मदरसा, लोधी रोड टी-प्वाइंट से अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड-धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग और शंकर रोड का रास्ता अपना सकते हैं।
2.पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के संचालित विमान, क्वाडकाप्टर या विमान से पैराजंपिंग जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान पर 15 फरवरी तक प्रतिबंध लगा रहेगा।
Read also-पश्चिम बंगाल पहुंची राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा
3.दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले यात्री पहाड़गंज की ओर से धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनाट प्लेस आउटर सर्कल और चेम्सफोर्ड रोड और अजमेरी गेट की ओर से मिंटो रोड और भवभूति मार्ग से गुजर सकते हैं।
4.पूर्वी दिल्ली से वे आइएसबीटी पुल, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान गोल चक्कर, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड और पहाड़गंज पुल के माध्यम से बुलेवार्ड रोड ले सकते हैं।
5.दक्षिणी दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की यात्रा करने के लिए लोगों से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, राजघाट, चौक यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल और कौड़िया पुल का इस्तेमाल करने का आग्रह किया गया है।
6.गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली अंतरराज्यीय बसों को राष्ट्रीय राजमार्ग -24, रिंग रोड लेना होगा और भैरों रोड पर समाप्त करना होगा।
7.राष्ट्रीय राजमार्ग-24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर दाहिनी ओर मुड़ेंगी और आइएसबीटी-आनंद विहार पर समाप्त होंगी।
गाजियाबाद से वजीराबाद ब्रिज के लिए बसों को मोहन नगर से भोपरा चुंगी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
8.गुरुवार रात 11 बजे से परेड खत्म होने तक किसी भी भारी परिवहन/हल्के मालवाहक वाहनों को अन्य राज्यों से दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन वाहनों को शुक्रवार सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक केवल रिंग रोड पर आइएसबीटी-सराय काले खां और आइएसबीटी-कश्मीरी गेट के बीच चलने की अनुमति होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

