कैथल। (रिपोर्ट- नवीन मल्होत्रा) हरियाणा के कैथल में एक पुलिसकर्मी के बेटे की गोली लगने से मौत हो गई है। पिता की रिवॉल्वर से रहस्यमयी परिस्थितियों में गोली लगने से बेटे की मौत हुई है। हॉस्पिटल ले जाते हुए रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
आपको बता दें, कैथल से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें कैथल पुलिस लाइन क्वार्टर में रह रहे पुलिस कर्मचारी जसवंत सिंह के 14 वर्षीय बेटे को पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से रहस्यमयी परिस्थितियों में गोली लग गई और बाद में जब उसको हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिस बच्चे की गोली लगने से मौत हुई है उसके माता-पिता किसी काम से अंबाला गए हुए थे, इसी दौरान घर में ये दर्दनाक हादसा हो गया।
मौका-ए-वारदात पर पहुंचे डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि उस लड़के को गोली लगी हुई थी। उसके माता-पिता किसी काम से अंबाला गए हुए थे। उसके लड़के के पिता जसवंत सिंह कैथल पुलिस में तैनात हैं। यह 10वीं क्लास में पढ़ने वाला एक 14 वर्षीय किशोर था।
इस दर्दनाक हादसे और बेटे की मौत के बाद माता-पिता और परिजन बहुत दुखी हैं। अब शायद उनको पछतावा भी हो रहा होगा कि अगर वो लापरवाही न बरतते और अपनी रिवॉल्वर को बच्चे की नजर से दूर कहीं छिपा कर रखते तो शायद आज ये हादसा न हुआ होता। एक छोटी से लापरवाही ने मां-बाप से उनका बेटा तो छीना ही उसके साथ घर की रौनक भी छीन ली। अनेको ऐसी लारवाही की घटनाएं देश-दुनिया में सामने आती हैं। जो हमें समझाती हैं कि एक छोटी सी भूल कभी-कभी बड़े हादसों को जन्म दे देती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
