अजय कुमार भल्ला ने मणिपुर के राज्यपाल पद की ली शपथ

Political News: Ajay Kumar Bhalla takes oath as Governor of Manipur

Political News: पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार 3 जनवरी को मणिपुर के राज्यपाल का पद संभाला। उन्हें मंगलवार को राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया, जो मई 2023 से मेईतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय संघर्ष से जूझ रहा है। गृह सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 सहित महत्वपूर्ण कानूनों की देखरेख की थी।

Read Also: पटना में पप्पू यादव के समर्थकों का प्रदर्शन, BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग

वे असम-मेघालय कैडर के 1984-बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। केंद्रीय गृह सचिव के रूप में अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल अगस्त में समाप्त हो गया था। उन्हें अगस्त 2019 में इस पद पर नियुक्त किया गया था। भल्ला का कार्यकाल सबसे लंबा रहा है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य अभी तक मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *