Political News: चुनाव आयोग ने सोमवार को त्योहारों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में विधानसभा उप-चुनावों की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दी है। उत्तर प्रदेश में नौ, पंजाब में चार और केरल में एक सीट पर उप-चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी और आरएलजी समेत कई दलों ने त्योहार का हवाला देते हुए आयोग से चुनावों की तारीख बदलने की अपील की थी। उनकी तरफ से कहा गया था कि 13 नंवबर को चुनाव कराने से मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है।
Read Also: न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद एक्शन में BCCI, टीम के खराब प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर पर उठे सवाल
कांग्रेस ने कहा था कि केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में मतदाता 13 से 15 नवंबर तक कल्पती रथोत्सवम का त्योहार मनाएंगे। पार्टी ने कहा था कि पंजाब में श्री गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व 15 नवंबर को मनाया जाएगा और 13 नवंबर से अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा। बीजेपी, बीएसपी और आरएलजी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा से तीन-चार दिन पहले लोग यात्रा करते हैं। कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
