दिल्ली विधानसभा पहुंचीं CM रेखा गुप्ता, डिप्टी स्पीकर पद के लिए मोहन सिंह बिष्ट का नाम करेंगी प्रस्तावित

Delhi News: CM Rekha Gupta reached Delhi Assembly, will propose the name of Mohan Singh Bisht for the post of Deputy Speaker. Delhi Assembly, Deputy Speaker election, CAG report, Delhi Assembly, Rekha Gupta, Mohan Singh Bisht, Environment Minister Manjinder Singh Sirsa, MLA Anil Kumar Sharma, BJP, Mustafabad Assembly seat, Political News

Political News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता गुरुवार 27 फरवरी को दिल्ली विधानसभा पहुंचीं। उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे डिप्टी स्पीकर पद के लिए मोहन सिंह बिष्ट का नाम प्रस्तावित करेंगी। इस पद के लिए कोई दूसरा दावेदार नहीं है।

Read Also: राजौरी में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर की गोलीबारी, तलाशी अभियान जारी

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय की उपलब्ध कराई गई कार्यसूची के अनुसार, मोहन सिंह बिष्ट को इस पद पर निर्वाचित करने के लिए दो अलग-अलग प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। पहला प्रस्ताव मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पेश करेंगी और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा उसका समर्थन करेंगे, जबकि दूसरा प्रस्ताव विधायक अनिल कुमार शर्मा पेश करेंगे और गजेंद्र सिंह यादव उसका समर्थन करेंगे। छह बार विधायक रहे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह बिष्ट ने पांच फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा सीट जीती थी। उन्होंने एएपी के आदिल अहमद खान को 17,000 से ज्यादा मतों से हराया था।

Read Also: बारिश से सर्दी के शुष्क दौर से मिली राहत, राज्य के कुछ हिस्सों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी

इससे पहले, उन्होंने कई बार दिल्ली विधानसभा में करावल नगर का प्रतिनिधित्व किया, पहली बार 1998 में सीट जीती और 2015 तक इस सीट पर रहे। मोहन सिंह बिष्ट ने 2020 में फिर से सीट जीती। उपाध्यक्ष के चुनाव के अलावा, सत्र के तीसरे दिन नियम 280 के तहत चर्चा भी होगी, जिसमें सदस्य अध्यक्ष की इजाजत से मामले उठा सकते हैं। इसके अलावा, विधानसभा में दिल्ली में शराब के नियमन और आपूर्ति पर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक यानी कैग की रिपोर्ट पर बहस जारी रहेगी। इसे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 25 फरवरी को सदन के सामने रखा था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *