सिंगापुर के राष्ट्रपति ने गांधी स्मारक पर अर्पित की पुष्पांजलि

Political News: Singapore President pays floral tribute at Gandhi Memorial, pilibhit News, pilibhit Latest news, Political News, Singapore President, Tharman Shanmugaratnam, India visit, Jitin Prasad, Diplomatic discussions, Singapore, President, Tharman Shanmugaratnam, India visit, Jitin Prasad

Political News: सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम ने पत्नी जेन युमिको इत्तोगी के साथ गुरुवार यानी की आज 16 जनवरी को राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने गांधी स्मारक पर विजिटर बुक में एक संदेश भी लिखा। उन्हें किताबें और महात्मा गांधी की प्रतिमा उपहार में दी गई।

Read Also: मानहानि की शिकायत के मामले में अदालत ने जारी किया आतिशी और संजय सिंह को नोटिस

बता दें, सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम का भी राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। अलग-अलग क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के मकसद से थर्मन षणमुगरत्नम पांच दिनों की यात्रा पर भारत आए हैं। वे अपनी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों पर पीएम मोदी से बातचीत करेंगे और ओडिशा का दौरा करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *