देवास के बीजेपी सांसद को जान से मारने की धमकी, जांच शुरू

Political News: Threat to kill BJP MP from Dewas, investigation started, dewas-general,Dewas news, dewas hindi news, dewas news in hindi, dewas crime, mahendra singh solanki, dewas mp mahendra singh solanki, dewas police, Dewas News in Hindi, Latest Dewas News in Hindi, Dewas Hindi Samachar, #dewasi, #MadhyaPradesh, #political, #BJPGovernment, #Politics-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Political News: मध्य प्रदेश में देवास से बीजेपी के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को कहा कि किसी अंजान शख्स ने उन्हें फोन किया और राष्ट्रवाद और हिंदुत्व पर वीडियो बनाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Read Also: माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज के दूसरे दिन चेन्नई एयरपोर्ट पर 16 फ्लाइट कैंसिल

बता दें, 40 साल के सांसद ने बताया कि अज्ञात नंबर से मुझे कॉल आया। उस नंबर पे सबसे पहले मेरा नाम पूछा कि महेंद्र सिंह सोलंकी बोल रहे हैं? जैसे ही मैंने अपना नाम बताया, उन्होंने मुझसे गाली-गलौज करना शुरू किया और कहा कि तुम राष्ट्रवादी और हिंदुत्व की बहुत सारी वीडियो बना रहे हो। मैंने इस बात का विरोध किया कि आप किस तरह से बात कर रहे हैं? तो उन्होंने कहा कि मैं अपने लोग भेज कर, अपनी टीम भेज कर तुम्हें मरवा दूंगा या फिर मैं स्वयं तुम्हें जान से मार दूंगा। जब मैंने नाम जानना चाहा, तो उसने फोन काट दिया। मैंने फोन काटने के बाद तुरंत पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री संपत उपाध्याय जी को सूचना दी और उन्हें बताया कि इस नंबर से मुझे एक अननोन व्यक्ति ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है।

Read Also: Delhi: IGI एयरपोर्ट पर सिस्टम आउटेज के बाद सेवाएं शुरू

शिकायत मिलने के बाद सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई। अनजान कॉल करने वाले पर धारा 351 (4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिटी एसपी जांच की अगुवाई कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुमकिन है कि कॉल कानपुर से की गई लेकिन कॉल करने वाले ने अपना फोन बंद कर रखा है। सांसद के करीबी सूत्रों ने बताया कि वे मध्य प्रदेश में जज की नौकरी छोड़ने के बाद राजनीति में सक्रिय हुए। वे 2019 में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रह्लाद टिपानिया को हराकर पहली बार सांसद बने। इस साल लोकसभा चुनाव में सोलंकी ने कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र मालवीय को हराया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *