Political News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार यानी की आज 9 दिसंबर को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगले 25 सालों में हमें एक विकसित भारत बनाना है और इसमें युवा पीढ़ी की अहम भूमिका है।
Read Also: दिल्ली में नामचीन स्कूलों को बम से उडाने की धमकी …पुलिस महकमें में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
सीएम धामी ने देहरादून के ननूरखेड़ा में उस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जो शिक्षा निदेशालय द्वारा स्कूल टॉपर्स के लिए भारत दर्शन-शैक्षणिक यात्रा के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धामी ने कहा, यह भारत दर्शन यात्रा आपकी सोच को नए आयाम देने के साथ-साथ आपके व्यक्तित्व विकास को भी निखारेगी। हमारा ‘अमृत काल’, अगले 25 वर्षों में हमें एक विकसित भारत बनाना है और’ इसमें युवा पीढ़ी की अहम भूमिका है। हमें अगले 25 वर्षों में अपने देश को नंबर वन बनाना है।