CM रहते हुए आंबेडकर के लिए आपने क्या किया? BJP सांसद मनोज तिवारी ने BSP प्रमुख मायावती से किया सवाल

Political News: What did you do for Ambedkar while you were CM? BJP MP Manoj Tiwari questions BSP chief Mayawati, Lucknow-City-Politics,BSP,BSP Chief,Mayawati,Roop News,Amit Shah,Ambedkar,Roop Politics,Roop News,,Uttar Pradesh News, #Lucknow, #lucknowcity, #politics, #PoliticalNews, #BSP, #AmitShah, #ambedkar, #UttarPradesh, #UPNews

Political News: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार 21 दिसंबर को संसद में आंबेडकर के बारे में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर आलोचना के लिए बीएसपी चीफ मायावती पर हमला बोला। उन्होंने मायावती पर दलित आइकन और भारतीय संविधान के वास्तुकार माने जाने वाले डॉक्टर आंबेडकर के लिए “कुछ नहीं करने” का आरोप लगाया। Political News

Read Also: कुवैत में PM मोदी को मिला सांस्कृतिक उपहार, नागरिकों ने भेंट किया रामायण, महाभारत का अरबी संस्करण

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “अमित शाहजी ने यही तो बात कही कि आप अंबेडकर साहब का नाम तो ले रहे हो, उनका सम्मान नहीं कर रहे हो। इसमें क्या गलती है। बहनजी मुख्यमंत्री नहीं रही है, मुख्यमंत्री रहने के बाद उनको याद नहीं आई थी कि चलकर हम लंदन में जहां पढ़े थे, उसे खरीदकर स्मारक बना दें। वो मोदीजी को करना पड़ा, अमित शाहजी को करना पड़ा। आज जो ये फेक इन्फॉर्मेशन फैला रहे हैं, हम उसी फेक इन्फॉर्मेशन के खिलाफ खड़े हैं।”

Read Also: पंचतत्व में विलीन हुए हरियाणा के पूर्व CM एवं इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला, अंतिम विदाई देने उमड़ा भारी हुजूम

बीएसपी प्रमुख मायावती ने शनिवार21 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद में आंबेडकर के दिए बयान पर कहा कि उन्हें बी. आर. आंबेडकर पर दिए बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो बीएसपी 24 दिसंबर को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। राज्यसभा में बीते मंगलवार को संविधान पर बहस के दौरान गृह मंत्री शाह ने कहा था, “अभी एक फैशन हो गया है, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *