Shyam Rajak Joins JDU: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई ।बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए है।श्याम रजक को 2020 में राज्य मंत्रिमंडल के साथ-साथ जदयू) से भी निष्कासित कर दिया गया था।
पार्टी में नहीं मिला सम्मान – आरजेडी (RJD) छोड़ने के पीछे उन्होंने वजह बताई थी कि पार्टी के अंदर उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा था और वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे.आपको बता दें कि श्याम रजक बिहार की राजनीति में बड़ा दलित चेहरा हैं. वे धोबी समाज से आते है।श्याम रजक 2009 तक आरजेडी में ही थे और उस वक्त वह पार्टी के महासचिव के पद पर थे।2020 में श्याम रजक को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आधार पर उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था
Read also-यौन उत्पीड़न के आरोपों से टूटे एक्टर जयसूर्या, चुप्पी तोड़ बोले- ये उत्पीड़न जितना ही दर्दनाक
श्याम रजक ने दिया बड़ा बयान – मैं विचलित हुआ क्योंकि जो मूल्य थे, उसमें गिरावट हो रही थी। उस गिरावट के कारण मैं मानसिक रूप से, शारीरिक रूप से बहुत परेशान था। आज मैं आया हूं ऐसे जगह, जहां मूल्यों की हिफाजत होती है। इस कारण से मैं जदयू में शामिल हुआ हूं। नीतीश कुमार जी का आभार, जिन्होंने इस परिवार में मुझे शामिल करने का स्वीकार किया।श्याम रजक को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और राज्य मंत्रिमंडल से 2020 में निष्कासित कर दिया गया था।रजक रविवार को जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा सहित कई नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में फिर से शामिल हुए।
Read also-कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में सिंगर श्रेया घोषाल ने रद्द किया अपना कॉन्सर्ट
जहां मूल्यों का ह्रास हो – जदयू में शामिल होने पर श्याम रजक ने कहा, “आप शायद मेरे वक्तव्य को सुना होगा। श्याम रजक की पहचान मूल्यों के लिए राजनीति करने वाली अगर कोई शख्सियत है, तो उसमें एक नाम श्याम रजक का भी आता है। जहां मूल्यों का ह्रास हो, जहां मूल्यों के आदार पर दूसरे काम किए जाएं। तो मेरे जैसे व्यक्ति का विचलित होना स्वाभाविक है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter