दिल्ली में सियासी हलचल तेज, 24 मार्च से शुरू बजट सत्र …25 को होगा बजट पेश

Delhi Budget Session:

Delhi Budget Session: दिल्ली में 24 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमला बोलने के लिए तैयार नजर आ रही हैं।दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर कैग रिपोर्ट और महिला समृद्धि योजना पर सदन में हंगामा होना तय माना जा रहा है।

Read also-Maharashtra: कॉमेडियन कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किलें, उप-मुख्यमंत्री शिंदे पर अपमानजनक’टिप्पणी मामले में FIR दर्ज

वित्त विभाग का प्रभार भी संभाल रहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा में करीब 26 साल में बीजेपी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी। बीजेपी पिछले महीने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर 1998 के बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है। यह पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को ‘खीर’ समारोह के साथ प्रारंभ होगा।विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा है कि, ‘‘बीजेपी ने पिछली आप सरकार से अधिशेष बजट विरासत में मिलने के बावजूद वित्तीय सहायता देने से इनकार करके दिल्ली की महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है। हम इस विश्वासघात को विधानसभा के साथ-साथ सड़कों पर और हर घर में उजागर करेंगे।’’

Read also-अरुणाचल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ ड्रग तस्कर… हेरोइन जब्त

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने वादा किया था कि वह महिला समृद्धि योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देगी।
दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, लेकिन लाभार्थियों का पंजीकरण अभी शुरू नहीं हुआ है।बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली सरकार का बजट लोगों को समर्पित होगा और उनसे किए गए वादे पूरे किए जाएंगे। बीजेपी विधायकों ने कहा है कि वे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को घेरेंगे और शहर में 10 साल के शासन के दौरान दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के कामकाज पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर उससे जवाब मांगेंगे।

विधानसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा है कि आठवीं विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च को 11 बजे शुरू होगा। सत्र के दौरान डीटीसी के कामकाज पर कैग की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। सदन में पेश की जाने वाली यह तीसरी कैग रिपोर्ट होगी। मंगलवार (25 मार्च) को 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा।इसमें सरकार की वित्तीय प्राथमिकताओं और वर्ष के लिए विकास एजेंडे की रूपरेखा बताई जाएगी। विधानसभा में 27 मार्च को प्रस्तावित बजट पर चर्चा के साथ उसे पारित किया जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *