Ashok Tanwar News: बीजेपी को झटका देते हुए उसके वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अशोक तंवर हरियाणा में विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले गुरुवार को महेंद्रगढ़ जिले में राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस में शामिल हो गए।जैसे ही गांधी अपना भाषण समाप्त कर रहे थे, मंच से एक घोषणा की गई जिसमें दर्शकों से कुछ मिनट प्रतीक्षा करने को कहा गया। इसके तुरंत बाद तंवर मंच पर आए और घोषणा की गई कि ‘‘आज उनकी घर वापसी हो गई है।’’
Read also-गोविंदा की हेल्थ पर कीर्ति कुमार ने दिया ये बयान, मुंबई पुलिस ने गोविंदा से की पूछताछ
हरियाणा में थमा चुनाव प्रचार- तंवर इस साल की शुरुआत में बीजेपी में शामिल हुए थे। तंवर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मतभेदों के बाद 2019 में पार्टी छोड़ दी थी।पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शाम छह बजे समाप्त होने से कुछ घंटे पहले वो पार्टी में शामिल हुए।
Read also-मुडा घोटाले में फंसी कर्नाटक सरकार, CM Siddaramaiah ने जताया न्यायपालिका पर भरोसा
राहुल गांधी से की मुलाकात – तंवर को एक समय राहुल गांधी का करीबी माना जाता था।दलित समुदाय के नेता तंवर की कांग्रेस में वापसी से पार्टी को मजबूती मिलने की संभावना है।कांग्रेस की हरियाणा इकाई के पूर्व अध्यक्ष तंवर ने गांधी से हाथ मिलाया और हुड्डा का अभिवादन किया, जिन्होंने उनका पार्टी में स्वागत किया और उनकी पीठ थपथपाई।
मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. सी. वेणुगोपाल भी मौजूद थे। तंवर अप्रैल 2022 में आम आदमी पार्टी (एएपी) में शामिल हुए थे। एएपी में शामिल होने से पहले वो कुछ समय के लिए तृणमूल कांग्रेस में भी रहे थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter