Maharashtra Election: महाराष्ट्र की सावनेर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार आशीष देशमुख ने गुरुवार को कहा प्रदेश में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा।उन्होंने कहा, “समाज के हर वर्ग को न्याय देने का काम भारतीय जनता पार्टी, महायुति सरकार ने महाराष्ट्र में निश्चित तौर पर किया है। आज हमारे से किसान हो मजदूर हो, दीन-दलित, आदिवासी, शोषित-पीड़ित महिलाएं खासकर के हमारे युवा ये सभा पुरजोर तरीके से बीजेपी-महायुति के साथ खड़े हैं और इसलिए जो एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि आने वाली सरकार तीसरी बार हैट्रिक भारतीय जनता पार्टी-महायुति निश्चित तौर पर महाराष्ट्र में करेंगी।
Read also-कसाब तक को निष्पक्ष सुनवाई का मौका मिला, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी
भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी – उसी तर्ज पर जिस तर्ज पर हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी। मैं ये कहना चाहूंगा कि महाराष्ट्र में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री भी भारतीय जनता पार्टी निश्चित तौर पर आप महाराष्ट्र में देखेंगे।”सावनेर विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार आशीष देशमुख और कांग्रेस की अनुजा केदार के बीच कड़ी टक्कर है।महाराष्ट्र में बुधवार को हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
Read also-विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट ?
आशीष देशमुख, बीजेपी उम्मीदवार, सावनेर विधानसभा सीट: समाज के हर वर्ग को न्याय देने का काम भारतीय जनता पार्टी, महायुति सरकार ने महाराष्ट्र में निश्चित तौर पर किया है। आज हमारे से किसान हो मजदूर हो, दीन-दलित, आदिवासी, शोषित-पीड़ित महिलाएं खासकर के हमारे युवा ये सभा पुरजोर तरीके से बीजेपी-महायुति के साथ खड़े हैं और इसलिए जो एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि आने वाली सरकार तीसरी बार हैट्रिक भारतीय जनता पार्टी-महायुति निश्चित तौर पर महाराष्ट्र में करेंगी। उसी तर्ज पर जिस तर्ज पर हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी। मैं ये कहना चाहूंगा कि महाराष्ट्र में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री भी भारतीय जनता पार्टी निश्चित तौर पर आप महाराष्ट्र में देखेंगे।”