Politics: सनातन धर्म पर CM योगी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बंटेंगे नहीं तो कटेंगे नहीं

UP CM Yogi Adityanath:

UP CM Yogi Adityanath: सनातन धर्म पर हमलों की घटनाओं को याद करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि समाज में बंटने के कारण राष्ट्र को गंभीर परिणाम भुगतने पड़े हैं।महाराष्ट्र के पुणे में चुनावी रैली में सीएम ने एकता के लिए अपने नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक है तो सुरक्षित है’ को दोहराया।

Read also-UP: झांसी अस्पताल अग्निकांड पर नर्स ने किया सनसनीखेज खुलासा, बयां किया दर्द

आदित्यनाथ ने कहा, “विशालगढ़ किले पर हमला क्यों हुआ? अयोध्या, काशी और मथुरा में हमें अपमान क्यों सहना पड़ा? 1947 में लाखों हिंदुओं को हिंसा का सामना क्यों करना पड़ा? क्योंकि हम बंटे थे।आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन पर ये हमले भारत पर भी हमला हैं, क्योंकि सनातन इस राष्ट्र की नींव है।उन्होंने लोगों से एकजुट रहने का आग्रह करते हुए कहा, ”मैं यहां ये कहने के लिए आया हूं कि ‘बंटेंगे नहीं, तो कटेंगे नहीं। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।”

Read also-Maharashtra: नवनीत राणा की रैली में मचा सियासी बवाल, जान से मारने की मिली धमकी

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश: और मैं यही कहने के लिए आया हूं विशालगढ़ के दुर्ग पर अतिक्रमण ये क्यों हुआ। क्योंकि हम बंटे थे। अयोध्या में क्यों अपमान झेलना पड़ा था, क्योंकि हम बंटे थे। झांसी में क्यों अपमान झेलना पड़ा था, क्योंकि हम बंटे थे। मथुरा में क्यों अपमान झेलना पड़ा था क्योंकि हम बंटे थे। 1947 में लाखों हिंदुओं को क्यों कटना पड़ा था, क्योंकि हम बंटे थे। बहनों भाइयों मैं यही कहने आया हूं गणपति बप्पा की शोभायात्रा पर पथराव करे ये बर्दाश्त नहीं हो सकता है। ये स्वीकार नहीं हो सकता है। इसलिए पथराव होता है क्योंकि हम बंटे हैं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *