कांग्रेस ने किया राष्ट्रव्यापी अभियान का ऐलान, देशभर में निकालेगी ‘बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च’

Politics: Congress announces nationwide campaign, will take out 'Baba Saheb Ambedkar Samman March' across the country,

Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी अभियान की घोषणा करते हुए 24 दिसंबर को देशभर के सभी जिला मुख्यालयों में ‘बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च’ निकालकर राष्ट्रपति के नाम अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने का ऐलान किया है। पार्टी 22 और 23 दिसंबर को देश के 150 शहरों में पत्रकार वार्ता भी आयोजित करेगी।

Read Also: दो दिवसीय विदेश यात्रा पर कुवैत पहुंचे PM Modi, कई अहम कार्यक्रमो में करेंगे शिरकत

नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में यह जानकारी देते हुए कांग्रेस मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को 2024 के चुनाव में जनता से जो धक्का लगा है, उससे ये लोग संभल नहीं पा रहे हैं। 400 पार और संविधान को बदलने के सपने को संविधान की रक्षा करने वाले लोगों ने जिस तरह तोड़ा है, उससे इनमें कुंठा पैदा हो गई। अमित शाह के मुंह से जो शब्द निकले, वे गलती से नहीं निकले। अगर गलती से निकले होते तो वे माफी मांग लेते। लेकिन आज तक भाजपा नेता अमित शाह के उस बयान पर कुतर्क कर रहे हैं, यही बात इनकी असली नीयत दिखाती है। डॉ. अंबेडकर जी के लिए शाह द्वारा कहे गए अपमानजनक शब्दों पर भाजपा, अमित शाह या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई खेद या पश्चाताप नहीं है।

इस अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने फैसला किया है कि लोकसभा व राज्यसभा के सभी कांग्रेस सांसद, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य 22 और 23 दिसंबर को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों, राज्य मुख्यालयों, जिला मुख्यालयों में पत्रकार वार्ता करेंगे एवं इस टिप्पणी की कड़ी निंदा कर अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेंगे। पवन खेड़ा ने कहा, इसके अलावा कांग्रेस द्वारा 24 दिसंबर को देश के हर जिले में ‘बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च’ का आयोजन किया जाएगा। मार्च की शुरुआत डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगी और संबंधित जिला कलेक्टरों (डीसी) के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा।

Read Also: छत्तीसगढ़ ने हरियाली बढ़ाने में बनाया रिकॉर्ड, देश में सबसे आगे

पवन खेड़ा ने आगे बताया कि 26 दिसंबर,1924 को महात्मा गांधी जी बेलगावी में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष बने थे। इसी अधिवेशन से कांग्रेस और स्वतंत्रता आंदोलन की दिशा तय हुई थी। इस महत्वपूर्ण दिन को 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। आगामी 26 दिसंबर को बेलगावी में विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी। 27 दिसंबर को बेलगावी में ही विशाल रैली होगी। कांग्रेस के शॉर्ट टर्म एवं मीडियम टर्म एक्शन प्लान की चर्चा की जाएगी। खेड़ा ने कहा कि महात्मा गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे तक कांग्रेस ने कभी समझौते का रास्ता नहीं चुना, बल्कि संघर्ष का रास्ता चुनकर कई मंजिलें हासिल कीं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *