संसद में हो रहे हंगामों पर उठे सवाल, आज भी सदन की कार्यवाई रही स्थगित

Politics: Due to the uproar in the Parliament, questions were raised on the Constitution, the proceedings of the House remained adjourned even today,

Politics: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन रहा लेकिन आज भी कार्यवाही नहीं चल सकी। कार्यवाही शुरू होते ही दोनों पक्षों के सांसद हंगामा करने लगे। इस वजह से पहले 12 बजे तक फिर दिनभर के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई। वहीं लोकसभा में हंगामें के दौरान स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को कड़ी नसीहत भी दी।

Read Also: सेबी ने आईसीईएक्स को शेयर बाजार से बाहर निकलने की दी अनुमति

सत्ता पक्ष के सांसदों की ओर से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर जॉर्ज सोरेस के साथ संबंधों का बात कहने और जांच की मांग पर सदन में खासा हंगामा रहा। राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने इस दौरान विपक्ष पर बड़े आरोप लगाए। वहीं राज्यसभा में हुए हंगामें के दौरान विपक्षी सांसदों ने अदानी मुद्दे पर जोरदार नारेबाजी की। सदन में कांग्रेस उप नेता प्रमोद तिवारी ने सोरेस मुद्दे पर लगाये आरोपो को खारिज करते हुए अडानी मुद्दा उठाते हुये और आरोप लगाए।

Read Also: UP के हाथरस में ट्रक-वैन की जोरदार टक्कर, 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

वही सदन के बाहर भी विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर हंगामा जारी रखा। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि हम हर दिन चर्चा करने की कोशिश करते है लेकिन वे चर्चा नहीं करवाना चाहते। इसलिए वे किसी भी कारण से सदन स्थगित करवा देते हैं। सदन के बाहर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस के लगाए आरोपो को खारिज करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। बहरहाल संसद में बना गतिरोध आज 11 वे दिन भी जारी रहा ऐसे में संविधान पर होने वाली बहस को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि यह चर्चा सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बने गतिरोध के चलते हो पाएगी या नहीं?

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *