Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर विधानसभा में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने गुरुवार को विपक्ष के नेता सुनील शर्मा के 1931 के “शहीदों” पर दिए गए बयान के खिलाफ विरोध मार्च निकाला।
Read Also: कनाडा की कमजोर सीमा नीतियों के कारण ही हमारे बीच समस्याएं पैदा हुई हैं- Donald Trump
पीडीपी ने बीजेपी के विधायक से माफी मांगने की मांग की।पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती की अगुवाई में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय से लाल चौक सिटी सेंटर की ओर मार्च किया, लेकिन पोलो व्यू के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया।प्रदर्शनकारियों ने “13 जुलाई 1931 के शहीद हमारे नायक हैं” और “13 जुलाई 1931 के बलिदान कभी नहीं मिटेंगे” लिखी तख्तियां लेकर बीजेपी के विरोध में नारे लगाए।
Read also-यूपी DGP प्रशांत कुमार बोले- आतंकी लाजर मसीह महाकुंभ के दौरान फैलाना चाहता था गड़बड़ी
इल्तिजा मुफ्ती, नेता, पीडीपी- ऐसी जमात जो असली देशद्रोही हैं, उनको वो मैनडेट देते हैं, टिकट देते हैं, जो रेपिस्ट राम रहीम जैसे उनको वो अपनी कैंपेनिंग के लिए भेजते हैं, आपके बारे में मैं क्या बोलूं लेकिन जहां तक जम्मू कश्मीर का सवाल है, हमारा अपना एक इतिहास है, हमारी क्लेक्टिव हिस्ट्री है, हमारे अपने हीरोज हैं।”