Delhi Election News: दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार प्रसार का सिलसिला आज से तेज हो गया है। चुनाव प्रचार में अब तमाम दिग्गज नेता प्रचार में उतरेंगे।प्रधानमंत्री, योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान समेत तमाम प्रमुख नेता दिल्ली के दंगल के महारथियों के लिये प्रचार करते नजर आयेंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली विधानसभा के लिये सोशल मीडिया और जनसभा दोनों तरह से चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालेंगे।
Read also-हाथ’ और “AAP” भारत विरोधियों के साथ: अनुराग सिंह ठाकुर
प्रधानमंत्री 27 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं 22 तारीख को कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से दिल्ली चुनाव के लिए 3 लाख कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत संबोधित करेंगे।
Read also-लोक सभा अध्यक्ष ने पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया
पीएम मोदी सोशल मीडिया के जरिए कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे।वहीं बतौर बीजेपी स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ योगी की 23 को दिल्ली में रैली होगी।इसके अलावा अन्य स्टार प्रचारक भी दिल्ली के चुनावी मुकाबले में कैम्पेन करते नजर आएंगे बीजेपी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है।
