Kharge on PM Modi: महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर में हिंसा को लेकर केंद्र से सवाल किए।मणिपुर में सोमवार को विस्थापित व्यक्तियों के लिए बने शिविर से छह लोगों के लापता होने के बाद विरोध प्रदर्शन और तेज हो गई।दो लोगों के शव रविवार को असम के पड़ोसी कछार जिले में बराक नदी में तैरते पाए गए। इनके बारे में माना जाता है कि वे जिरीबाम से लापता छह लोगों में से हैं।
Read also-नालंदा में पति-पत्नी की हत्या कर घर में ही जलाए दोनों शव
वे कितना झूठ बोलेंगे? खरगे ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा, “वे कितना झूठ बोलेंगे? एक बार, दो बार, तीन बार, इसलिए मैंने उनका नाम ‘झूठों के सरदार’ रखा है।”खरगे ने कहा कि वो दुनिया भर में घूमते हैं। कल वे नाइजीरिया गए थे और दूसरी जगहों पर जाकर कुछ लोगों को गले लगाते हैं। कुछ लोगों के साथ झूले पर बैठकर उनसे बात करते हैं, लेकिन उनके पास गरीबों की समस्याएं सुनने का समय नहीं है।खरगे ने कहा कि मणिपुर में दंगे हो रहे हैं, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं, घरों को जलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी से पूछा कि उनको पूरी दुनिया घूमने का वक्त है लेकिन उनके पास मणिपुर जाने का वक्त नहीं है।
Read also-तनाव के बीच इंफाल घाटी में दूसरे दिन भी कर्फ्यू, इंटरनेट पर रोक जारी
50 सीएपीएफ कंपनियां होेगी तैनात- उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मणिपुर से महाराष्ट्र पैदल गए थे।खड़गे ने कहा कि जब लोगों ने इसके बारे में बात करना शुरू किया, तब अमित शाह ने मणिपुर में नहीं बल्कि दिल्ली में बैठक की।आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए केंद्र ने 5,000 से ज्यादा कर्मियों वाली 50 सीएपीएफ कंपनियों को मणिपुर भेजने का फैसला किया है।
