Politics: बिहार में तेजस्वी यादव की हुंकार, आरक्षण के मुद्दे पर नीतिश सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल

INDIA Bloc Leaders Protest: 

INDIA Bloc Leaders Protest:  आरजेडी के तेजस्वी यादव सहित विपक्षी गुट इंडिया के नेताओं ने बिहार विधानसभा के सामने कोटा वृद्धि और दूसरे मुद्दों पर नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।नेताओं ने तख्तियां पकड़ी और ‘अडाणी को गिरफ्तार करो’ और पिछड़े वर्गों को न्याय दिलाने के नारे लगाए।

Read also- Politics: पंजाब में सियासत तेज, किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को धरनास्थल से हटाया गया

तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा-  बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी-जेडीयू सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि इस कोटा वृद्धि को नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए महीनों के प्रयासों के बावजूद सरकार कार्रवाई करने में विफल रही है। आरजेडी विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि राज्य सरकार सभी ज्वलंत मुद्दों पर चुप है। उन्होंने कहा कि सीएम को इस पर जवाब देना चाहिए और इसे केंद्र को भेजना चाहिए। ताकि कई लोगों को नौकरी मिल सके।

Read also- IPL Auction: आईपीएल में चमके Bihar के लाल वैभव सूर्यवंशी, परिजनों ने मनाया जश्न

अख्तरुल ईमान, विधायक, आरजेडी- तमाम ज्वलंत मुद्दों पर सरकार चुप बैठी है। आपने देखा कि गरीब राज 500 करोड़ रुपये खर्च करके बिहार में जातिगत गणना कराया। जब केंद्र की मोदी सरकार ने जनगणना कराने से इंकार कर दिया। उस जनगणना के आधार पर हम लोगों ने आरक्षण का दायरा बढ़ाया।”

तेजस्वी यादव, विपक्ष के नेता, बिहार विधानसभा- हम लोगों ने आरक्षण जो बढ़ाया वो 65 फीसदी किया 10 पर्सेंट ईडब्लूयएस का रखा। ये लोग फिर जैसे हम लोगों का सर्वे रुकवाने का काम किए थे। जाति आधारित गणना रुकवाने का काम किए थे। हो सकता है इस आरक्षण को भी रुकवाने का काम करें। हम लोगों ने मांग की कि इसको शिड्यूल-नाइन में डाल दिया जाए केंद्र सरकार से। छह सात महीने हो गए और केंद्र सरकार को कैबिनेट से सिफारिश भी भेजा तो नहीं डाला गया।

केंद्र सरकार पर की टिप्पणी- इस पर कोई जिक्र भी नहीं किया गया केंद्र सरकार के लोगों ने कोई गंभीरता भी नहीं दिखाई। ये साफ दिखाता था कि देश में पहली बार ऐसा हुआ था जहां जाति आधारित गणना भी हुई थी और आरक्षण की सीमा भी इतनी बड़ी तादाद में बढ़ाई गई थी। हम लोगों को था कि तमिलनाडु की तरह सिक्योर कर लिया जाए। लेकिन केंद्र ने इसको नकारा।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *