Poonch: जम्मू कश्मीर के पुंछ में दर्दनाक हादशा, पत्थर गिरने से बच्ची की मौत

J-K’s Poonch Girl dies :

J-K’s Poonch Girl dies : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को एक लिंक रोड के निर्माण के दौरान एक चट्टान की चपेट में आने से सात साल की एक बच्ची की मौत हो गई।अधिकारियों ने बताया कि जहरा चौधरी सलवाह गांव में अपने स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान लिंक रोड के निर्माण कार्य के दौरान ये हादसा हुआ।उन्होंने बताया कि बच्ची एक पत्थर से टकरा गई थी जिसे अर्थ-मूवर से हटाया जा रहा था।

Read also-लापता लेडीज़’ के निर्माताओं ने फिल्म के ऑस्कर कैंपेन से पहले पोस्टर किया शेयर

मेंढर उप-मंडल अस्पताल के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशफाक चौधरी ने बताया कि लड़की को कमर और पेल्विक एरिया में गंभीर चोट लगी थी और अंदरूनी हिस्सों में खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई।उन्होंने बताया कि बच्ची को जब अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी और पोस्टमार्टम के बाद उसका शव पुलिस को सौंप दिया गया।गुस्साए गांववालों ने कथित लापरवाही के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने हादसे का संज्ञान लिया है और आगे की जांच जारी है।

Read also-IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत को पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता

डॉ. अशफाक चौधरी, बीएमओ, मेंढर: सेवन ईयर्स ओल्ड जो स्कूल स्टूडेंट थी, वो अपने स्कूल से घर जा रही थी। रास्ते में उसको स्टोन ने हिट किया और उसको लेफ्ट लेंबर और पेल्विक एरिया में मेजर इंजरी आई है जिससे उसको अंदर काफी ब्लीड हुआ और यहां ब्रॉट डेड लाई है। हमने अटॉप्सी करके डेडबॉडी पुलिस को हैंडओवर कर दी है। फर्दर इंवेस्टिगेशन अंडर प्रॉसेस है। पुलिस असरटेन करेगी विद द हेल्प ऑफ अटॉप्सी और उसकी रिपोर्ट फाइंडआउट करेगी कॉज ऑफ
डेथ।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *