बागेश्र्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ भोपाल में लगे पोस्टर, हो रहा विरोध !

बागेश्वर बाबा,बागेश्र्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ भोपाल में लगे पोस्टर, हो रहा..

भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर दिए गए बयान पर बागेश्र्वर धाम का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भोपाल के अलग अलग इलाकों में बागेश्र्वर धाम के पीठाधीश्र्वर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पोस्टर लगाए गए। इनमें धीरेंद्र शास्त्री से भगवान सहस्त्रबाहु पर दिए गए बयान पर माफी मांगने की मांग की गई है।  बागेश्वर बाबा

श्री सहस्त्रबाहु कलचुरि महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है औऱ वह पुराणों और शास्त्रों का हवाला दे रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्र्वर धाम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्विट करते हुए अपने बयान पर खेद जताया था। उन्होंने कहा था कि विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया।

उन्होंने आगे कहा था कि एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एंव महराज सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के मध्य हुए युध्द के विषय में जो भी कहा गया है, वह हमारे पवित्र हिंदू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है। हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नहीं था, न ही कभी होगा, क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है। हम सब हिंदू एक हैं, और एक रहेंगे। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।

Read also –कश्मीर मामले में चीन ने किया पाकिस्तान का समर्थन! श्रीनगर में होने वाली G-20 की मीटिंग में नहीं होगा शामिल

आपको बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के बैतूल में शुक्रवार को कलार समाज ने प्रदर्शन कर बागेश्र्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की थी। कलार समाज ने एक साथ 17 पुतले भी दहन किए थे।कथा वाचन के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कलार समाज के आराध्य देव राज राजेश्र्वर सहस्त्रबाहु के खिलाफ टिप्पणी की थी। जिसको लेकर समाज में नाराजगी है।

 बागेश्वर बाबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *