Prahlad Joshi: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्व में केंद्रीय टीम शुक्रवार को उन किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी जो फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी समेत कई दूसरी मांग कर रहे हैं। इस बैठक में उनकी मांगों पर बातचीत की जाएगी। सूत्रों ने ये जानकारी दी।
Read Also: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, महाराष्ट्र में जल्द लागू हों नए आपराधिक कानून
बता दें कि इस बैठक में किसानों का 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेगा। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी केंद्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे। साथ ही पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड़िया भी मौजूद रहेंगे। ये बैठक चंडीगढ़ में महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान, पंजाब में आयोजित की जाएगी।
Read Also: ईशा फाउंडेशन को नोटिस रद्द करने के आदेश के खिलाफ दो साल बाद याचिका पर टीएनपीसीबी को फटकार
इसके साथ ही आपको बता दें कि ये कदम सात मांगों के अलावा MSP की कानूनी गारंटी को लेकर किसानों द्वारा एक साल से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बाद उठाया गया है। किसानों के अनुसार, आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा का 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बैठक में हिस्सा लेगा। अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि वे भी बैठक में शामिल होंगे।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
