(साहिल भांबरी): एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के अंदर सुरक्षा व्यवस्था काफी ज्यादा पुख्ता कर दी हैं। दिल्ली पुलिस के जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया हुआ है साथ ही दिल्ली में जिन इलाकों में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं उन इलाकों में भी दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री के जवानों की तैनाती की गई है डीसीपी ने कहा हमारे जिला मैं संवेदनशील इलाकों बने पोलिंग बूथ पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। Delhi MCD Election 2022
रविवार के दिन राजधानी के अंदर एमसीडी चुनाव है। एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। 15 जिला के डीसीपी अपने-अपने इलाकों में फुट पेट्रोलिंग के साथ फ्लैग मार्च कर रहे हैं साथ ही कुछ संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। जिसके चलते रविवार के दिन होने वाले चुनाव शांतिपूर्ण समाप्त हो पाए। वही डीसीपी पश्चिमी जिला घनश्याम बंसल ने बताया कि हमारे जिला के अंदर एक हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और जिला के अंदर दिल्ली पुलिस के 4000 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। और 10 कंपनियां पैरामिलेट्री की भी मौजूद रहेगी।
घनश्याम बंसल ने कहा एमसीडी चुनाव के दौरान हथियार, शराब और कैश की मूवमेंट होती है इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए। पुलिसकर्मियों को कई इलाकों में तैनात किया हुआ है। डीसीपी ने बताया इलेक्शन से पहले पश्चमी जिला पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप को जब्त किया है। साथ ही कहा कुछ संवेदनशील इलाकों मे बनाए गए पूलिंग बूथ पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है।
Read also: सीएम खट्टर ने पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान क्या दी नसीहत
एमसीडी चुनाव में दिल्ली पुलिस के 40 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को दिल्ली मे तैनात किया गया है। राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस और यूपी पुलिस के तकरीबन 20 हजार जवानों की भी पोलिंग स्टेशन और इलाकों में तैनाती की गई है। पैरामिलिट्री की 100 से ज्यादा कंपनियों को भी संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जा चुका है। जिससे पुलिस हर स्थिति से निपटने में सक्षम साबित हो।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
