बकरीद में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में देश भर में मुस्लिम समुदाय अपने इस खास त्योहार के लिए तैयारियों में जुटा है। अलग-अलग शहरों में बकरीद के लिए खास बाजार सज गए हैं। बकरा मंडियों में अलग-अलग नस्लों, रंगों और आकार के बकरे दिख रहे हैं। कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है।
Read Also: दिल्ली: क्लासरूम निर्माण कार्य में ‘घोटाले’ को लेकर AAP नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को ACB ने किया तलब
उत्तर प्रदेश में मऊ के खीरी बाग मैदान में लगी खास मंडी में लोग अपने-अपने तरीके से बकरों को चुनकर उन्हें खरीद रहे हैं। हालांकि कुछ व्यापारियों का कहना है कि त्योहार पर लोग भले ही खरीदारी के लिए पहुंच रहे हों लेकिन अब तक बिक्री उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई है। उनका कहना है कि महंगाई की वजह से लोग बहुत सोच समझकर खरीदारी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बकरीद से पहले रौनक दिखने लगी है। व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं क्योंकि पिछले साल के मुकाबले इस बार बाजार में कुछ तेजी है। उनका कहना है कि भले ही कुर्बानी के लिए बाजार में मौजूद बकरों की कीमत ज्यादा हो फिर भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
Read Also: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कर विधेयक को एलन मस्क ने ‘घृणित’ करार दिया
दिल्ली की जामा मस्जिद में लगी सबसे बड़ी बकरा मंडी में दूर-दूर से खरीदार पहुंच रहे हैं। बकरीद पर कुर्बानी के लिए यहां बकरा 12 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक मिल रहा है। अलग-अलग राज्यों से व्यापारी बेहतरीन किस्म के बकरों को लेकर आए हैं। इन्हें देखने और खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बता दें, इस बार देश भर में ईद 7 जून को मनाई जाएगी।