बॅालीवुड अभिनेत्री रनीना टंडन को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने पद्म अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दरअसल ये अवॅार्ड समारोह दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुआ। जिसमें एक्ट्रेस रवीना टंडन को पद्म अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। दोनों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं।
बता दें कि पिछले कई सालों से अभिनेत्री इंडस्ट्री पर राज कर रही है और लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। एक्ट्रेस को पैन इंडिया मूवी ‘केजीएफ 2’ में भी उनके रोल के लिए समीक्षकों से लेकर फैंस तक की प्रशंसा मिली थी। साथ ही पद्म श्री से सम्मानित होने वाली पहली अभिनेत्री बनीं। एक्ट्रेस ने अपने इस अवार्ड को दिवंगत पिता को डेडिकेट किया है।
अभिनेत्री ने अवॅार्ड लेने के बाद कहा कि, ‘मैं इस अवॉर्ड को पाकर बहुत सम्मानित और आभारी महसूस कर रही हूं। वास्तव में सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं। एक चांस… यह मेरे लिए पुरस्कारों का साल रहा है, लेकिन मैं वास्तव में इसी उम्मीद नहीं कर रही थी। मुझे नहीं पता कि कैसे रिएक्ट करूं।’
Read also:- इंडियन आइडल 13 के विनर रहे ऋषि सिंह ने सीएम योगी से की मुलाकात
वहीं अगर रवीना टंडन की वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘केजीएफ 2’ मूवी में सुपरस्टार यश के साथ काम करते देखा गया था। वहीं एक्ट्रेस की अगली बार संजय दत्त, पार्थ समथान और खुशाली कुमार के साथ एक आगामी रोमांटिक-कॉमेडी मूवी ‘घुड़चड़ी’ में नजर आएंगी।