चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश की छवि को सुधारने की कोशिश तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में शी जिनपिंग ने अधिकारियों को “विश्वसनीय, प्यारा और सम्मानजनक चीन” की छवि पेश करने के लिए देश के इंटरनेशनल कम्यूनिकेशन को मजबूत करने के लिए कहा है।
चीनी राज्य समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति शी ने सोमवार को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के एक समूह को संबोधित करते हुए ये बयान दिया।
बैठक में चीनी राष्ट्रपति ने सीपीसी के अधिकारियों से कहा, चीन के लिए यह जरूरी है कि वह अपनी कहानी पॉजिटिव तरीके से बताए। “जब अंतरराष्ट्रीय जनमत की बात आती है, तो दोस्त बनाना, एकजुट होना और बहुमत हासिल करना और लगातार दोस्तों के दायरे का विस्तार करना आवश्यक है।” उन्होंने कहा कि देश को दुनिया के साथ अपने संचार में “खुला और आश्वस्त, लेकिन विनम्र और विनम्र” होना चाहिए।
एनालिस्ट का मानना है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस, मानवाधिकारों के हनन और क्षेत्रीय विवादों के आरोप के साथ ही कई और मुद्दों पर चीन के लिए दुनिया के कई हिस्सों में नकारात्मक धारणा बन चुकी है।
2012 में शी के पदभार संभालने के बाद, चीन ने प्रमुख देश की भूमिका देते हुए अधिक मुखर और आक्रामक रुख अपनाया था और कम अंतरराष्ट्रीय प्रोफ़ाइल रखने की सीपीसी की प्रसिद्ध “छिपाने और छिपाने” की रणनीति को दूर कर दिया था। वहीं अब चीन का मानना है कि उसका समय आ गया है और उसकी राष्ट्रीय ताकत के हिसाब से उसे उसके सही स्थान से कोई इंकार नहीं कर सकता।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
