नई दिल्ली: भारत के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा आज गुरुवार को तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इस पद के लिए 29 जून को नामांकन की आखिरी तारिख होगी और 18 जुलाई को चुनाव होंगे। वहीं इसके नतीजों के बिन्हा पर 21 जुलाई 2022 को देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे। मालूम हो कि, अभी राष्ट्रपति के पद पर रामनाथ कोविंद है और इनका कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है।
18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए होगा मतदान
इस बात की जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी। उन्होंने कहा कि, देश मे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके लिए 15 जून को अधिसूचना जारी होगी और 29 जून को नामांकन की आखिरी तारीख है। मतदान 18 जुलाई को होगा और मतगणना 21 जुलाई को होगी। जिसके बाद 21 को हमे हमारे नए महामहिम मिल जाएंगे।
Read Also – पत्रकार बेटे की मौत मामले में SP ने SIT गठित की, जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन
पहली पसंद ना बताने पर वोट हो जाएगा रद्द
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, चुनाव में वोटिंग के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा। वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर पसंद बतानी होगी। पहली पसंद ना बताने पर वोट रद्द हो जाएगा।
कोरोना प्रोटोकॉल के दिए गए निर्देश
राजीव कुमार ने आगे कहा कि, इस दौरान राजनीतक दल कोई व्हिप जारी नहीं कर सकता है। साथ ही बताया की राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद और विधानसभाओं में वोटिंग होगी। राज्यसभा के महासचिव चुनाव प्रभारी होंगे, इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के भी निर्देश दिए गए हैं।
इस चुनाव में आम जनता नहीं कर सकती वोट
आपको बता दें कि, फिलहाल राष्ट्रपति के पद पर रामनाथ कोविंद हैं और इनका कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है। इसके पहले नए प्रेजिडेंट का चुनाव होना है। मालूम हो कि, यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है और ना ही इसमें आम जनता वोटिंग करती है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्य वोट डालते हैं। इनके अलावा सभी राज्यों की विधानसभा के सदस्य भी वोटिंग करते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

