प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस पहुंचे फ्रांस, रक्षा-रणनीतिक और द्विपक्षीय रिश्तों की मजबूती पर होगा फ़ोकस

(प्रदीप कुमार ) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस का विदेश दौरा शुरू हो गया है।फ्रांस दौरे पर पीएम मोदी रक्षा और अंतरिक्ष सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने पर फ़ोकस करेंगे। फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले, पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा कि वह लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को आगे बढ़ाने पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ व्यापक चर्चा करेंगे।पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि, हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी मिलकर काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी की यह यात्रा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोंन के निमंत्रण पर हो रही है। पीएम मोदी 14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे। इसमें भारतीय सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी भी हिस्सा ले रही है। फ्रांस दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रेंच अखबार को दिए इंटरव्यू में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से लेकर भारत के लिए विजन 2047 तक, तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की है।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के बाद वर्ल्ड ऑर्डर में बदलाव आया है, इसमें भारत-फ्रांस की साझेदारी अहम किरदार निभा रही है। पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की वर्तमान व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 8 दशकों में दुनिया काफी बदल गई है और इस बदली हुई दुनिया में कई सवाल उठते हैं। पीएम मोदी ने अपने इंटरव्यू में भारत की बढ़ती आबादी से लेकर 2047 को लेकर अपने विजन तक, तमाम मुद्दों पर बात की है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के लिए भारत की दावेदारी के बारे में सवाल पूछे जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मुद्दा सिर्फ विश्वसनीयता का नहीं है, बल्कि इससे कहीं ज्यादा बड़ा है। मेरा मानना है कि दुनिया को दूसरे विश्व युद्ध के बाद बनी बहुपक्षीय शासन संरचनाओं के बारे में ईमानदार चर्चा करने की ज़रूरत है। इन संस्थानों के निर्माण के 8 दशक बाद दुनिया बदल गई है। सदस्य देशों की संख्या 4 गुना बढ़ गई है। वैश्विक अर्थव्यवस्था का चरित्र बदल गया है। हम नई तकनीक के युग में रहते हैं। नई शक्तियों का उदय हुआ है जिससे वैश्विक संतुलन में सापेक्ष बदलाव आया है। पीएम मोदी ने कहा कि हम जलवायु परिवर्तन, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद, अंतरिक्ष सुरक्षा, महामारी सहित नई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
वहीं, 2047 में भारत के लिए अपने विजन पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि,हम 2047, जो कि हमारी स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ होगा, के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ काम कर रहे हैं। हम 2047 में भारत को एक विकसित देश बनते देखना चाहते हैं। पीएम मोदी फ्रांस के दौरे के बाद संयुक्‍त अरब अमीरात का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 15 जुलाई को यूएई में रहेंगे यहा पीएम मोदी यूएई के राष्‍ट्रपति शेख मोहम्‍मद से मुलाक़ात करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *