Kaziranga National Park : असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में निजी हाथी सफारी 24 दिसंबर से अनिश्चित काल के लिए रोक दी गई है। अधिकारियों ने जानकारी दी।प्राइवेट एलिफेंट सफारी एसोसिएशन (पीईएसए) के एक सदस्य फोटिक बोरा ने कहा कि सफारी का निलंबन वन विभाग के अधिकारियों के लिए हर हाथी पर एक सीट आरक्षित करने के प्रस्ताव के खिलाफ है।
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की निदेशक सोनाली घोष ने एक नोटिस जारी कर कहा कि निजी हाथी सफारी में इस्तेमाल होने वाले हाथियों के मालिकों के साथ हुए समझौते के मुताबिक हाथी सफारी में इस्तेमाल किए जाने वाले हर हाथी की एक सीट वन विभाग के अधिकारियों के लिए आरक्षित की जाएगी।पेसा के सदस्य ने कहा वे खर्च नहीं उठा सकते हैं। हाथी सफारी 24 दिसंबर से तब तक बंद है जब तक उन्हें कोई समाधान नहीं मिल जाता।
Read also–दिल्ली घने कोहरे से ढकी, एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बरकरार
फोटिक बोरा, सदस्य, सफारी एसोसिएशन: हमें कल वन विभाग से निर्देश मिला कि हमें हर हाथी को उनकी सुरक्षा के लिए एक सीट देनी चाहिए और हमारे लिए एक सीट देना संभव नहीं है। क्योंकि अगर हम एक सीट देंगे तो हमें 32 हाथियों को 32 सीटें देनी होंगी। जब हम इस बारे में बात करने गए थे, उन्होंने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया और हमें एनटीसीए की नीति के बारे में बताया।हम खर्च उठा नहीं कर सकते। समाधान मिलने तक हाथी सफारी 24 दिसंबर से बंद है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
