Punjab: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को पंजाब के अमृतसर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हुए हैं। यहां पर उन्होंने प्रदेश के CM भगवंत मान के साथ स्वर्ण मंदिर, श्री हरमंदिर साहिब और दुर्गियाना मंदिर में मत्था टेक आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही एक विशाल रोड शो भी किया है।
Read Also: योगी के आने से बदला माहौल, अब जनता नहीं माफिया डरते हैं: PM मोदी
आपको बता दें, स्वर्ण मंदिर में मत्था टेक CM केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर लिखा कि, “पंजाब पहुँचकर श्री हरमंदिर साहिब, स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।” इसके साथ ही उन्होंने लिखा,”अमृतसर स्थित ऐतिहासिक दुर्गियाना मंदिर में देवी मां की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
कथित शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत मिलने के बाद केजरीवाल की ये पहली पंजाब यात्रा है। पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर एक जून को मतदान होना है, जिसके मद्देनजर जन समर्थन जुटाने के लिए AAP अपना पूरा जोर लगा रही है।
Read Also: Maharashtra: नासिक में चुनाव अधिकारियों ने CM शिंदे के बैग को खंगाला !
इसके अलावा CM अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में पंजाब CM भगवंत मान संग विशाल रोड शो भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए आज पंजाब आया हूँ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter