भयंकर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने बदला रास्ता, गुजरात में भारी तबाही के आसार

(प्रदीप कुमार)- अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान  बिपरजॉय गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है।इसके कल 15 जून को सौराष्ट्र-कच्छ के तटों से टकराने की संभावना है।इस चक्रवाती तूफान के संभावित नुकसान से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है।अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है।संभावना है कि यह चक्रवाती तूफान कल 15 जून को गुजरात के कच्छ से टकराएगा।इससे पहले ही समंदर में भारी हलचल जारी है।देश के कई तटीय राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है।गुजरात के 8 जिलों में हाई अलर्ट है।केंद्र सरकार पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है।केंद्रीय मंत्रियों को निगरानी के लिए  अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है। इस तूफानी चक्रवात के कल 15 जून को गुजरात तट से टकराने की संभावना है ।इसी के मद्देनजर लोगों को समुद्र में जाने से रोकने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। चक्रवाती तूफान के संभावित खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य के तटवर्ती इलाकों में लोगों के जानमाल की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ दूसरी तमाम तरह की तैयारियां की हैं। केन्द्र और राज्य सरकार ने मिलकर गुजरात के 6 जिलों में कैंप तैयार किए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री समेत राज्य के सभी आलाधिकारी दिन-रात हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेवा प्रमुखों से बात की है और चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के भूस्खलन के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की हैरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सशस्त्र बल चक्रवात के कारण किसी भी स्थिति या आकस्मिकता से निपटने के लिए नागरिक अधिकारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार रहे।

Read also –मणिपुर में फिर भड़की हिंसा ,गोलीबारी में 9 लोगों की मौत ,कई घायल

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर अति गंभीर चक्रवाती तूफान’बिपारजॉय’ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 15 जून 2023 की शाम बिपरजॉय चक्रवात के जखाऊ पोर्ट गुजरातक से टकराने का अनुमान जताया गया है।इस दौरान चक्रवात गुजरात के मांडवी और गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ व पाकिस्तान के कराची से सटे तटों से होकर गुजर सकता है।मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के 8 जिलों में चक्रवाती तूफान का खतरा लगातार बना हुआ है। इसी के मद्देनजर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के कार्य पर काफी जोर दिया जा रहा है। आठ जिलों से अब तक करीब 40 हजार लोगों को जोखिम भरे स्थानों से हटाया गया है।
फिलहाल, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका जिले के तटों के साथ-साथ 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। अगले 12 घंटे तक यानी कल सुबह तक यह 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।चक्रवात बिपरजॉय पर NDRF डीआईजी ने बताया कि जिन इलाकों में ज्यादा क्षति होने की आशंका है, वहां से लोगों को हटाया गया है।सुरक्षा के लिए NDRF की 17 और SDRF की 13 टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा 15 टीमों को आरक्षित रखा गया है। कच्छ, पोरबंदर, द्वारका, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में टीमें तैनात हैं।द्वारका जिले में भी NDRF और SDRF की चार टीमें तैनात की गई हैं।
इस तूफान से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए केंद्र और राज्य की एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।गुजरात के आठ जिलों कच्छ, पोरबंदर, जूनागढ़, जामनगर, देवभूमि-द्वारका, गिर, सोमनाथ, मोरबी और राजकोट में चिकित्सा,खाद्य सामग्री और राहत-बचाव के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *