चंडीगढ़ः कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर के बीच देश बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है। वहीं, भारत में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 1.3% तक पहुंच गया है।
इसका मतलब है कि देश में हर 100 कोरोना संक्रमित मरीजों में से एक व्यक्ति की मौत हो रही है। वहीं देश के कई शहरों में कोरोना से होने वाली मृत्युदर 1.3% से अधिक यानि 2.5% तक पहुंच गई है।
पंजाब, गुजरात और पश्चिम बंगाल की बात करें तो इनमें हर 100 कोरोना संक्रमितों में से दो की मौत हो रही है। पंजाब के लुधियाना जिले की बात करें तो लुधियाना के हालात सबसे ज्यादा खराब दिखाई दे रहे हैं।
लुधियाना में अब तक कुल 51 हजार 492 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 1,322 लोगों की मौत हो चुकी है। लुधियाना में कोरोना से होने वाली मौत का अनुपाल 2.5% तक पहुंच गया है। आपको बता दें, लुधियाना के हालात हर दिन बिगड़ रहे हैं।
20 से 27 अप्रैल के बीच इस शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1.8% थी। लुधियाना की तरह ही पंजाब के ज्यादातर शहरों का यही हाल है।
जिनमें से जालंधर में 1 हजार 60, अमृतसर में 913, होशियारपुर में 711, पटियाला में 744 और भटिंडा 325 लोगों की मौत हो चुकी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
