Punjab News: पंजाब के मोगा में पुलिस ने गुरुवार को राज्य सरकार के ‘कास्को ऑपरेशन’ के तहत नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।कास्को ऑपरेशन’ के तहत लगभग 150 पुलिस कर्मियों ने निहाल सिंह वाला के अंतर्गत आने वाले गांवों में कथित नशा तस्करों के घरों की तलाशी ली।
Read also- युद्धग्रस्त ईरान से आर्मेनिया के रास्ते 100 से ज्यादा भारतीय छात्र स्वदेश लौटे
अनवर अली, डीएसपी, निहाल सिंह वाला: पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ पहल के तहत गुरुवार को हमने एक एंटी-ड्रग अभियान चलाया। ये अभियान निहाल सिंह वाला, हिम्मतपुरा, मनुके, सैदोके, दीना साहिब और रोके कलां में चलाया जा रहा है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद बरामदगी से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी।”