Congress 2nd List: कांग्रेस ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Rahul Gandhi  Bellary Rally
Congress 2nd List: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया। मंगलवार को असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, दमन-दीव के उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए। इससे पहले कांग्रेस द्वारा पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे। मंगलवार शाम को नई दिल्ली में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन और कांग्रेस मीडिया एवं पब्लिसिटी के चेयरमैन पवन खेड़ा भी मौजूद थे।
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दूसरी सूची में घोषित किए गए 43 उम्मीदवारों में से 10 सामान्य वर्ग से हैं। 13 उम्मीदवार ओबीसी, 10 उम्मीदवार एससी, 9 उम्मीदवार एसटी और एक उम्मीदवार अल्पसंख्यक वर्ग से है। 25 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम आयु के हैं। आठ उम्मीदवार 51-60 आयु वर्ग के हैं। दस उम्मीदवार 61-70 आयु वर्ग के हैं।केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस ने असम के कोकराझाड़ (एसटी) से गर्जन मशहरी, धुबरी से रकीबुल हुसैन, बारपेटा से दीप बायन, दरांग-उदलगुरी से माधब राजबंशी, गुवाहाटी से मीरा बारठाकुर गोस्वामी, दीफू (एसटी) से जॉयराम एंगलेंग, करीमगंज से हाफिज राशिद अहमद चौधरी, सिलचर (एससी) से सुर्ज्या कांता सरकार, नगांव से प्रद्युत बरदलोई, काजीरंगा से रोजलिना टिर्की, सोनितपुर से प्रेम लाल गंजू, जोरहाट से गौरव गोगोई को उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने गुजरात के कच्छ (एससी) से नीतीशभाई लालन, बनासकांठा से गेनीबेन ठाकोर, अहमदाबाद पूर्व से रोहन गुप्ता, अहमदाबाद पश्चिम (एससी) से भरत मकवाना, पोरबंदर से ललित भाई वसोया, बारडोली (एसटी) से सिद्धार्थ चौधरी, वलसाड (एसटी) से अनंत भाई पटेल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं मध्य प्रदेश के भिंड (एससी) से फूल सिंह बरैया, टीकमगढ़ (एससी) से पंकज अहिरवार, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, सीधी से कमलेश्वर पटेल, मंडला (एसटी) से ओंकार सिंह मरकाम, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, देवास (एससी) से राजेंद्र मालवीय, धार (एसटी) से राधेश्याम मुवेल, खरगोन (एसटी) से पोरलाल खरते, बैतूल (एसटी) से रामू टेकाम को उम्मीदवार बनाया गया है। राजस्थान के बीकानेर (एससी) से गोविंद राम मेघवाल, चुरू से राहुल कस्वां, झुंझुनू से बृजेंद्र ओला, अलवर से ललित यादव, भरतपुर (एससी) से संजना जाटव, टोंक-सवाई माधोपुर से हरीश चंद्र मीणा, जोधपुर से करण सिंह उचियारड़ा, जालौर से वैभव गहलोत, उदयपुर (एसटी) से ताराचंद मीणा, चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना को उम्मीदवार बनाया गया है। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से जोत सिंह गुनसोला, गढ़वाल से गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा (एससी) से प्रदीप टम्टा को उम्मीदवार बनाया गया है। दमन और दीव से केतन दयाभाई पटेल को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *