Rahul Gandhi: स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की 130 वीं जयंती पर आजादी के परवाने कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा। राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। जो आपके दिल मे था वो अम्बेडकर जी और जगलाल जी बोलते थे। आज हिंदुस्तान का जो पावर स्ट्रक्चर है या जो संस्थाएं हैं इसमे आपकी भागीदारी कितनी है? दलितों को रिप्रेजेन्टेशन मिला ये सही है लेकिन पावर स्ट्रक्चर में शामिल हुए बिना रिप्रेजेन्टेशन का कोई मतलब ही नहीं है.
Read also –Health Tips : सुबह ब्रश करने से पहले करें ये काम, शरीर को मिलेगा पहले से आराम
राहुल गांधी ने कहा कि आज भारत के पॉवर स्ट्रक्चर- शिक्षा, स्वास्थ्य, कार्पोरेट या ज्यूडिशरी में दलित वर्ग की कितनी भागीदारी है? बीजेपी रिप्रेजेंटेशन की बात करती है, लेकिन भागीदारी के बिना रिप्रेजेंटेशन का कोई मतलब नहीं है। ये बिलकुल ऐसा ही है- जैसे मैंने आपके बीच में से पांच लोगों को स्टेज पर बैठा दिया, लेकिन उनके फैसले कहीं और से लिए जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें स्टेज पर बैठाने का कोई मतलब नहीं है। केंद्र सरकार में भी यही हो रहा है- आप लोगों को मंत्री बना देते हैं, लेकिन ओएसडी तो आरएसएस का होता है।
Read also- Kerala News : ‘गलत पहचान’ के कारण पुलिस ने एक परिवार पर किया हमला, 3 लोग घायल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना में कहा है कि भारत के वर्तमान सत्ता तंत्र और संस्थाओं में दलितों और वंचितों की कोई भागीदारी नहीं है। दलितों, अल्पसंख्यकों, समाज के कमजोर वर्गों की सटीक संख्या पता लगाने के लिए पूरे भारत में जाति आधारित जनगणना की आवश्यकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी, आरएसएस संविधान के खिलाफ हैं क्योंकि संविधान दलितों और समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों की गारंटी देता है।