राहुल गांधी ने लॉकडाउन को बताया ‘तुगलकी लॉकडाउन’

नई दिल्‍ली: (तरूण कालरा की रिपोर्ट)- कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्था के हालात को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर सवाल खड़ा करते रहते हैं। वहीं, एक बार फिर राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन को तुगलकी लॉकडाउनबताया है। साथ ही राहुल ने करोड़ों मजदूरों को सड़क पर लाने का जिम्मेदार भी मोदी सरकार को ठहराया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में एक सर्वे के हवाले से कहा गया है कि देश में मनरेगा मजदूरों को अपनी दिहाड़ी का पैसा निकालने के लिए भी बैंकों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि पहले किया तुगलकी लॉकडाउन, करोड़ों मजदूरों को सड़क पर ले आए। फिर उनके एकमात्र सहारे मनरेगा की कमाई को बैंक से निकालना दूभर किया। सिर्फ बातों की है मोदी सरकार, कुचल रही गरीबों के अधिकार। मनरेगा के अलावा केंद्र सरकार के कर्मियों के डीए फ्रीज किए जाने के फैसले पर भी कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस के मुताबिक कोविड की आड़ में सरकार अपनी असफलता ज्यादा दिनों तक नहीं छिपा सकेगी

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने ट्वीट कर लिखा की खाद्य पदार्थ का महंगाई दर 11.1% पार हो गयी है, लेकिन मोदी सरकार सेंट्रल PSU कर्मचारियों का DA बढ़ाने की बजाय फ्रीज कर रही है। सरकारी कर्मचारियों की हालत पस्त, पूँजीपति ‘मित्र’ मुनाफ़ा कमाने में मस्त!

 

कांग्रेस की ओर से देश के आर्थिक हालातों पर कमिटी का भी गठन किया है, जो समय समय पर अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट करेगी। कमिटी की अध्यक्षता पूर्व पीएम मनमोहन सिंह करेंगे। आर्थिक मामलो में कमिटी के गठन के इलावा कांग्रेस ने विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी कमिटियों का गठन किया है। तीनों महत्वपूर्ण मामलों पर कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर है।

 

 

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *