( सत्यम कुशवाह ), झज्जर – WFI विवाद के बीच राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा में झज्जर के छारा गांव पहुंचकर बजरंग पूनिया और अन्य पहलवानों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने पहलवानों के साथ काफी चर्चा की और उनके साथ उनके कामों में भी रमे दिखाई दिए, वहीं अखाड़े में पहलवानों के साथ कुश्ती के दांव पेंच भी दिखाते नजर आए।
इस मुलाकात को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किय़ा कि ” देसां मैं देस हरियाणा, जित दूध दही का खाणा।”


छारा, पहलवान दीपक पुनिया का गांव है। दीपक पुनिया और बजरंग पुनिया ने वीरेंद्र अखाड़े से कुश्ती की शुरुआत की थी। बुधवार सुबह-सुबह राहुल गांधी छारा गांव के वीरेंद्र अखाड़े में पहलवानों के बीच अचानक पहुंच गए जब वह अपने अभ्यास में लगे हुए थे। इस दौरान फिर राहुल ने पहलवानों के साथ कुश्ती के दावं पेंच भी दिखाए। इस औचक दौरे को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर यहां बिताए पलों के चित्र साझा किए।


आपको बता दें, आगामी 14 जनवरी से इंफाल से मुंबई तक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 भारत न्याय यात्रा के नाम से शुरू होगी। इससे पहले राहुल गांधी पहलवानों के बीच अखाड़े में उतरे और अपने दांव-पेंच दिखाए। कुश्ती के दांव-पेंच के साथ इस तरह से कांग्रेस राजनीति के दांव-पेंच दिखाने में भी जुटी हुई है।



बजरंग पूनिया से मुलाकात और अन्य पहलवानों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि ” वर्षों की जीतोड़ मेहनत, धैर्य एवं अप्रतिम अनुशासन के साथ अपने खून और पसीने से मिट्टी को सींच कर एक खिलाड़ी अपने देश के लिए मेडल लाता है। आज झज्जर के छारा गांव में भाई विरेंद्र आर्य के अखाड़े पहुंच कर ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवान भाइयों के साथ चर्चा की। सवाल सिर्फ एक है – अपने अखाड़े की लड़ाई छोड़ अगर इन खिलाड़ियों, भारत की बेटियों को अपने हक और न्याय की लड़ाई सड़कों पर लड़नी पड़े तो कौन अपने बच्चों को यह राह चुनने के लिये प्रोत्साहित करेगा? यह किसान परिवार के निश्छल, सीधे एवं सरल लोग हैं, इन्हें तिरंगे की सेवा करने दीजिए। इन्हें पूरे मान और सम्मान के साथ भारत का सर गौरव से ऊंचा करने दीजिए।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

