(अजय पाल): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कोर्ट में पेश हुए।कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए उनकी जमानत मंजूर कर ली है। हाल में राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर सोमवार को अमेठी में दाखिल हुए थे।सोमवार 20 फरवरी को राहुल गांधी के अधिवक्ता की और से आत्मसमर्पण व जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल की गई। भारी सुरक्षा के बीच राहुल गाधी कोर्ट में पेश हुए कोर्ट ने कांग्रेस नेता को जमानत दे दी। जानें क्या था मामला ?- बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता ने मुकदमा दर्ज कराया था।यह मामला साल 2018 का था । इसमें राहुल गाधी के वीडिया किल्प का जिक्र किया गया था। जिसमे राहुल गांधी अमित शाह को हत्यारा कह रहे थे। इसी बयान को लेकर मानहानि का मामला सुल्तानपुर कोर्ट में चल रहा है। फिलहाल राहुल गांधी को 25000 रुपए की सिक्योरिटी और 25 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत दी गई है।
जानें 2018 का पूरा मामला- प्राप्त जानकारी के अनुसार 2018 में राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह को हत्यारा कहा था। उस समय बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। विजय मिश्रा ने इस मामले के बारे में बताते हुए कहा जब ये घटना हुई में उस समय बीजेपी का जिला उपाध्यक्ष था। राहुल गांधी ने बेंगलुरु में अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।जब मैंने इनके आरोपो के बारे में सुना तो मुझे बहुत दर्द हुआ था ।क्योकि में पार्टी कार्यकर्ता हूं। मैंने अपने वकील से शिकायत दर्ज कराई। यह मामला बीते 5 साल से जारी है।
Read also-एक्टर Rituraj Singh का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 59 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
