(प्रदीप कुमार): राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा को आज 100 दिन पूरे हो गए। भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल राजस्थान से गुजर रही है और जल्द हरियाणा पहुंचेगी। भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आज राहुल गांधी ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कन्याकुमारी 7 सितंबर से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को आज 100 दिन पूरे हो चुके हैं। यात्रा फिलहाल राजस्थान से गुजर रही है और जल्दी हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी आज राहुल गांधी ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान कई अहम बातें कही।
चीन के मसले पर विदेश मंत्री को नसीहत दी है। जयपुर में उन्होंने कहा है कि विदेश मंत्री जयशंकर को अपनी सोच और समझ बड़ी करनी चाहिए। चीन की तैयारी युद्ध की है। सरकार इस मसले को नजरअंदाज कर रही है और इससे संबंधित जानकारियों को छुपाने की कोशिश कर रही है। राहुल ने कहा कि चीन लगातार युद्ध की तैयारी कर रहा है। सरकार सोई हुई है। हमारी सरकार चीन की तैयारी को छुपाती है। हिंदुस्तान की सरकार रणनीतिक रूप से काम नहीं करती, इवेंट बेस काम करती है। जहां जिओ पॉलिटिक्स की बात आती है, वहां इवेंट काम नहीं आते, वहां ताकत काम आती है।
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जनता और नेताओं के बीच दूरियां पैदा हो गई हैं, अहंकार पैदा हो गया है। थोड़ी दूरी मुझसे भी थी। इसको मिटाना भी यात्रा का लक्ष्य है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा की पार्टी है। गुटबाजी पर राहुल गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी में तानाशाही नहीं है। कांग्रेस में बयानबाजी और थोड़ी चर्चा होती है, जो ठीक बात है। सिर्फ राजस्थान में ही नहीं, दूसरे राज्यों में भी यह चलता है। हमारा सोचना है कि ज्यादा नुकसान नहीं होना चाहिए पार्टी को, नुकसान होता है तो हम कार्रवाई करते हैं। जनरली विचारधारा है कि पार्टी के लोग बोलना चाहें तो डरा कर चुप नहीं कराते।
वहीं राहुल गांधी ने राजस्थान कांग्रेस के सियासी संकट पर कहा कि बड़ी पार्टी में विवाद होते रहता है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी? इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि यदि कार्यकर्ताओं को जगह मिली तो हमारी राजस्थान में बढ़िया जीत होगी। इस दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना की भी तारीफ की, साथ की लोगों की कुछ समस्याओं पर भी राजस्थान सरकार का ध्यान खींचा। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ लोगों ने बिजली कटौती और पानी में फ्लोराइड की शिकायतें की है।
Read also: बिहार में जहरीली शराब से जारी मौत का मातम, अब तक 57 की मौत
वहीं, कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने और कांग्रेस के कमजोर पड़ने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का काम बदनाम करना है। राहुल गांधी ने कहा, “मुझे और कांग्रेस को बदनाम किया जाता है लेकिन यह कहना गलत होगा कि कांग्रेस बिखर गई है।कांग्रेस की विचारधारा लाखों लोगों के दिल में है और यही पार्टी है जो बीजेपी को हराएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
