बिहार में जहरीली शराब से जारी मौत का मातम, अब तक 57 की मौत

Bihar news, बिहार में जहरीली शराब से जारी मौत का मातम, अब तक 57 की मौत....

(प्रियांशी श्रीवास्तव) : बिहार में बीतो दिनों जहरीली शराब से हुई मौतें हुई थी लेकिन ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहरीली शराब से मौतो का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दरअसल बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतो का मामला था लेकिन ये मामला तब और गरमा गया जब आज पड़ोसी जिला सिवान से  4 लोगों के मरने की खबर आई। बताया जा रहा है कि छपरा बार्डर से सटे सिवान के भगवानपुर प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव में जहरीली शराब से चार लोगों की मौत हो गई है।

बिहार में पहले दिन के मुताबिक कुल 19 लोगों की फिर 38 लोगों की मरने की खबर थी तो वहीं आज जहरीली शराब से जान गवाने वालों की संख्या 50 हो गई है। ये आकड़ों ने बिहार की राजनीती में भूचाल ला दिया है। लगातार शराब के विऱोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शन भी उग्र होता जा रहा है बिहार में चल रहे शीतकालीन सत्र भी गरमा गया है। सदन मे कार्यवाही के दौरान नीतीश कुमार भड़क उठे तो वहीं पक्ष-विपक्ष जमकर हमलावार हैं। जहरीली शराब से हुई मौतों में लगातार इजाफा होना बेहद ही गंभीर विषय बन चुका है।

Read more:16 दिसंबर की वो सर्द रात , जब दिल्ली ही नही दहल उठा था पूरा देश

मृतकों की पहचान महेश राम, अमीर मांझी, अवध मांझी तथा शंभू यादव के तौर पर हुई है। मृतक शंभू यादव का शव सदर अस्पताल में लाया गया है। उनके भतीजे ने बताया गांव में ही कल शाम में शराब पी थी। शुक्रवार सुबह आंख से कम दिखाई देने की बात कही। इसके बाद तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मौत हो गई। शराब के सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए सोनपुर एएसपी के नेतृत्व में तीन डीएसपी समेत 31 पुलिस अधिकारियों की एसआइटी टीम गठित की गई है। इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां होंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *