राहुल गांधी ने सावरकर की चिट्ठी दिखाकर भाजपा पर बोला हमला ,अंग्रेजों की मदद – नेहरु व पटेल को दिया धोखा

(अजय पाल)  भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सावरकर पर तंज कसा और कहा की वीर सावरकर भारतीय जनता पार्टी व आरएसएस के प्रतीक है। कहा जाता है कि सावरकर ने एक किताब लिखी थी। वह कितने बहादुर थे। काग्रेंश नेता राहुल गांधी ने सावरकर पर टिप्पणी करते हुए मीडिया से बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने अग्रेजों की लिखी हुई चिट्ठी पढ़कर सुनाई। अग्रेजों से डर के कारण वीर सावरकर ने हस्ताक्षर किये थे। कांग्रेस के पूर्व अध्य़क्ष राहुल गांधी ने विनायक दामोदर सावरकर का नाम लेकर बीजेपी पर हमला बोला सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के नेता अगर इस चिट्ठी को देखना चाहते हैं। तो वह देख ले ।दामोदकर सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी। राहुल गांधी महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहते है कि महाराष्ट्र सरकार ने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की कोशिश की थी।

देश में नफरत फैला रही बीजेपी

वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष में प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से ध्यान भटकाने का प्रयास है । राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने मीडिया व सरकारी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है और ड़र व नफरत का माहौल फैला रही है ।

भाजपा के नेता किसानों व युवाओं की बात नहीं करते हैं। इसलिए हमने भारत जोड़ यात्रा शुरु की।

राहुल गांधी ने कहा कि अगर सरकार को इस यात्रा से देश को नुकशान हो रहा है। तो वह इस यात्रा को रोकने का प्रयाश क्यों नहीं करती । इस यात्रा में लाखों की संख्या में लोग आ रहे हैं । कांग्रेश नेता ने दावा किया कि लोकतंत्र में एक राजनीतिक दल दूसरे राजनीतिक दल से लड़ता है । आज ऐसा नहीं है। आज देश में सभी संस्थाएं एक ओर खड़ी हैं । दूसरी तरफ भाजपा का मीडिया ,संस्थाओं पर नियंत्रण और न्यायपालिका पर दबाव ड़ालता है।

 

Read Also – बीजेपी ने AAP की सरकार पर लगाया आरोप, यमुना आज भी मैली

 

राहुल गांधी ने सावरकर का पत्र पढ़ा

जनता से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्र को पढ़ा। दावा किया कि यह पत्र वीर शावरकर ने लिखा था ।राहुल गांधी ने पत्र को पढ़कर जनता को सुनाया। ड़र की वजह से पत्र पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी,जवाहर लाल नेहरु व सरदार पटेल जैसे नेताओं को धोखा दिया ।राहुल गांधी सावरकर के बारे में आगे कहते है शावरकर को अंड़मान में दो -तीन साल की जेल हुई थी। शावरकर जेल में रहकर अग्रेजों की हर तरह से मदद करते थे।पूर्व कांग्रेश अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि वे अग्रेजों से पेंशन लेते थे ।वे अंग्रेजो के लिए काम करते थे।

कांग्रेश की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरु की ।यह देश भर के12 राज्यों और दो केद्र शासित प्रदेश को कवर करेगी ।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *