( प्रदीप कुमार )- चुनावी रैलियां करने में जुटे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान के वल्लभनगर, अकोली और बायतु में विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नफरत फैलाती है। उन्होंने जेबकतरों का उदाहरण देते हुए कहा कि पीएम मोदी ध्यान भटकाते हैं और अडानी जनता की जेब काट देते हैं।
जनसभाओं में उमड़े अपार जनसैलाब के बीच राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा-आरएसएस डरते हैं कि हिंदुस्तान का धन गरीबों, मजदूरों, किसानों, दलितों और आदिवासियों को न मिल जाए। भाजपा-आरएसएस चाहते हैं कि हिंदुस्तान का धन अरबपतियों के हाथ में रहे और दलित, आदिवासी और पिछड़े इस पर सवाल न उठाएं।
जनसभा में राहुल गांधी के भाषण के दौरान जब जनता प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर…चिल्लाने लगी, तब राहुल गांधी ने कहा कि अच्छा भला हमारे खिलाडी वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन…. ने हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं कहेंगे, मगर जनता जानती है।
अडानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जेब काटने के लिए जेबकतरे सबसे पहले ध्यान भटकाते हैं। एक जेबकतरा सामने से आकर ध्यान भटकाता है, दूसरा पीछे से जेब काट देता है। इसी तरह पीएम मोदी का काम ध्यान भटकाने का है और अडानी का काम जनता की जेब काटने का है। उन्होंने उत्तराखंड की सुरंग में फंसे हुए मजदूरों का मुद्दा भी उठाया।
Read Also: उत्तराखंड सुरंग हादसा: मेडिकल टीम ने घटनास्थल का दौरा किया
राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस हमेशा आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करती रहेगी। आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस पेसा कानून, जमीन अधिग्रहण बिल, ट्राइबल बिल, मनरेगा लेकर आई थी। भाजपा नेता आदिवासियों के ऊपर पेशाब कर करते हैं और कहते हैं कि आप वनवासी हैं। भाजपा नेता कहते हैं कि अंग्रेजी मत सीखो, लेकिन भाजपा नेताओं के बच्चे अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि अच्छी नौकरियां पाने के लिए अंग्रेजी बोलना जरूरी है। भाजपा नेता चाहते हैं कि आदिवासी युवा सिर्फ जंगल में रहें, जबकि कांग्रेस चाहती हैं कि आदिवासी युवा बड़े से बड़ा सपना देखें और उन्हें पूरा करें।
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को लेकर पीएम मोदी की चुप्पी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में दोबारा से कांग्रेस की सरकार आने पर प्रदेश में जाति जनगणना होगी और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी। पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों और गरीबों को भागीदारी देनी है, तो यह जानना होगा कि किसकी कितनी आबादी है। ऐसे में जाति जनगणना बेहद जरुरी है।
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा था कि राजस्थान की क्रांतिकारी चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की राशि और बढ़ा देनी चाहिए। आज कांग्रेस ने घोषणा करते हुए इस राशि को बढ़ाकर 50 लाख रूपए कर दिया है। अब राजस्थान में किसी गरीब या मध्यमवर्गीय परिवार को इलाज के लिए न घर बेचना पड़ेगा, न कर्जा लेना पड़ेगा और न गहने गिरवी रखने होंगे। ये कांग्रेस की गारंटी है। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, वो निभाए हैं। लोगों को महंगाई से बचाया है, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं दी हैं। राजस्थान में भारी बहुमत से कांग्रेस फिर से वापसी करने जा रही है। यदि राजस्थान में भाजपा सरकार आई तो कांग्रेस की सभी जनहितैषी योजनाओं को बंद कर देगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
