राहुल गांधी ने लद्दाख यात्रा का वीडियो शेयर किया, लिखा- लद्दाख की आवाज उठाता रहूंगा, ‘भारत माता’ की आवाज हर देशवासी की है

Rahul Gandhi– कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी हालिया लद्दाख यात्रा से जुड़ा एक वीडियो जारी किया और कहा कि वे इस केंद्रशासित प्रदेश की आवाज उठाते रहेंगे क्योंकि ‘भारत माता’ की आवाज ही हर देशवासी की आवाज है। राहुल गांधी ने ये वीडियो ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए कहा, “मेरे पिता (राजीव गांधी) ने एक बार मुझसे कहा था कि पैंगोंग झील पृथ्वी पर सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है

तब से मैं हमेशा लद्दाख जाने के लिए उत्सुक रहा हूं, मैंने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी रखी है, ऐसे में मैंने सोचा कि मोटरसाइकिल से लद्दाख जाने से बेहतर क्या हो सकता है! इस यात्रा में सबसे अविश्वसनीय खोज लद्दाख के लोगों का प्यार और विनम्रता थी। लद्दाख के बारे में उनकी सहानुभूति और ज्ञान बेजोड़ है और क्षेत्र के भविष्य के विकास की कोई भी योजना उनके सुझावों पर आधारित होनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा लद्दाख भारत के मुकुटों में से एक है और दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण रणनैतिक जगहों में से एक है। लोगों की आंखों में उनके साथ विश्वासघात होने का भाव देखकर मेरा दिल टूट गया।

Read also- आदित्य एल-वन चौथे ऑर्बिट में सफलतापूर्वक हुआ दाखिल- ISRO

उन्होंने दावा किया, “जब प्रधानमंत्री ने हमारी भूमि पर चीन के कब्जे के बारे में झूठ बोला तो उन्होंने ठगा हुआ महसूस किया। जब बीजेपी सरकार अपने किसी भी वादे को पूरा करने में विफल रही तो उन्होंने ठगा हुआ महसूस किया।” कांग्रेस नेता ने कहा, “एक सरकार को अपने सभी लोगों को सशक्त बनाना चाहिए और लद्दाख को सुशासन की आवश्यकता है।

भारत माता प्रत्येक भारतीय की आवाज है और मैं लद्दाख की आवाज को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। भारत माता की जय!” कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस साल अगस्त महीने में लद्दाख के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने बाइक से लद्दाख के इलाकों का दौरा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *