मनरेगा श्रमिकों की ‘परेशानियों’ पर राहुल गांधी का प्रधानमंत्री को पत्र, फंड जारी करने की अपील की

Rahul Gandhi Letter For Wayanad

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से संबंधित श्रमिकों की ‘परेशानियों’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है और उनसे ये सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि लंबित मजदूरी के भुगतान के लिए केंद्रीय धनराशि जारी की जाए।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में इस बात का उल्लेख किया कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत जब हाल ही में वे पश्चिम बंगाल गए थे तो ‘पश्चिम बंग खेत मजदूर समिति’ नामक संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मनरेगा श्रमिकों की समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया था।

 Read also-कांग्रेस का BJP पर हमला, मोदी सरकार द्वारा लाए गए श्वेत पत्र को बताया फर्जी !

राहुल गांधी ने दावा किया कि मार्च, 2022 से पश्चिम बंगाल को केंद्रीय धन की रोक के कारण हमारे लाखों भाइयों और बहनों को एमजीएनआरईजीएस के तहत काम और मजदूरी से वंचित कर दिया गया है।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मुझे बताया गया कि धन की कमी के कारण 2021 में बहुत सारे श्रमिकों को उनके काम के बदले में भुगतान नहीं किया गया है।राहुल गांधी ने दावा किया कि 2021-22 में मनरेगा के तहत काम का लाभ उठाने वाले परिवारों की संख्या 75 लाख थी जो 2023-24 में घटकर आठ हजार हो गई।उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से लंबित मजदूरी का भुगतान करने के लिए धन जारी करने और ये सुनिश्चित करने का अनुरोध करता हूं कि मनरेगा के तहत काम की मांग पूरी की जाए।

(SOURCE PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *