Rahul Gandhi News: संसद में 1 जुलाई को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर संसद में बवाल मच गया।राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी समेत पूरी बीजेपी को हिंदू समाज नहीं होने वाले बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। पीएम मोदी ने राहुल गांधी को जबाब देते हुए कहा हिंदू को हिंसक कहना गलत है.पीएम मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है. इस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी टिप्पणी की। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे सप्ताह की जोरदार शुरुआत हुई। विपक्षी सांसदों ने नीट अनियमितताओं जैसे प्रमुख मुद्दों पर एनडीए सरकार से चर्चा की मांग की थी।
Read Also: टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप जीतने पर BCCI देगी 125 करोड़ का इनाम, जय शाह का बड़ा ऐलान
राहुल गांधी के बयान से गरमाई सियासत – लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर टिप्पणी करते हुए कहा जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वह 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा; नफरत, नफरत, नफरत; असत्य, असत्य, असत्य करते रहते हैं। ये हिंदू हैं ही नहीं। आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़े होने चाहिए। सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए।
Read Also: मथुरा: विवादों में आए कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने बरसाना पहुंचकर राधारानी से मांगी माफी !
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर दिया ये बयान – राहुल गांधी के बयान से संसद में जैसे ही हंगामा शुरु हुआ तभी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे लोकतंत्र ने सिखाया है कि विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए.इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि ये जो मैंने अयोध्या पर बोला है, अनुराग ठाकुरजी अयोध्या की बात कर रहे थे, उस पर की है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद से ही आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
