Rahul Mamkootathil News: केरल के तिरुवनंतपुरम की एक अदालत ने कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटथिल को यौन उत्पीड़न के दूसरे मामले में बुधवार को अग्रिम जमानत दे दी। विधायक के वकील अजीत कुमार (सस्थामंगलम) ने सत्र न्यायालय द्वारा विधायक को दी गई जमानत की पुष्टि की।Rahul Mamkootathil News
आपको बता दें कि ममकूटथिल को पहले ही केरल उच्च न्यायालय से यौन उत्पीड़न और जबरन गर्भपात के पहले मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिल चुकी थी। पलक्कड़ से विधायक पहला मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार है।Rahul Mamkootathil News Rahul Mamkootathil News
Read also- पंचायत’ अभिनेता जितेंद्र कुमार नजर आएंगे रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ में
राहुल ममकूटथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की दूसरी शिकायत दर्ज होने और यहां की एक सत्र अदालत द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उन्हें चार दिसंबर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
