(प्रदीप कुमार)- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज राजस्थान के बूंदी और दौसा में आयोजित विशाल जनसभाओं में प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने अडानी का हवाला देते हुए पीएम मोदी पर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि भारत माता का मतलब देश के किसान, मजदूर और गरीब जनता है। पीएम मोदी भारत माता की जय तो कहते हैं, लेकिन वह काम सिर्फ अडानी का करते हैं।
“राजस्थान में फिर कांग्रेस सरकार” के नारों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जब जाति जनगणना के बाद दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को उनकी भागीदारी दी जाएगी, तब सही मायने में भारत माता की जय होगी। इसलिए पीएम मोदी जाति जनगणना करवाएं। पीएम मोदी अपने हर भाषण में खुद को ओबीसी कहते हैं। जब ओबीसी, दलितों और आदिवासियों को भागीदारी देने की बात आई, तो मोदी कहते हैं देश में कोई जाति ही नहीं है। ये साफ है कि पीएम मोदी जाति जनगणना नहीं करा सकते, क्योंकि वे अडानी के लिए काम करते हैं। पीएम मोदी को अडानी की जय कहना चाहिए, क्योंकि वे काम तो सिर्फ अडानी का करते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार जनता की जेब से निकाले गए पैसों से अडानी जैसे उद्योगपतियों के 14 लाख करोड़ रुपए माफ करती है। इसमें नुकसान सिर्फ जनता का है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू की, जबकि नरेन्द्र मोदी पुरानी पेंशन योजना बंद करना चाहते हैं। राजस्थान की कांग्रेस सरकार जनता के टैक्स के पैसों से ही जनता को मुफ्त इलाज दे रही है। मुफ्त इलाज पाने वालों में दलित, आदिवासी, पिछड़े और सामान्य वर्ग के लोग हैं। इस तरह राजस्थान सरकार का पैसा जनता की जेब में जा रहा है, लेकिन मोदी सरकार का पैसा अडानी की जेब में जा रहा है। कांग्रेस की योजनाओं का लगभग 50 प्रतिशत पैसा ओबीसी वर्ग के लोगों के पास जाता है।
Read also-Chhattisgarh Election : 50 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में किया ज्यादा मतदान
राहुल गांधी ने आगे कहा कि राजस्थान में कांग्रेस शासन में मुफ्त इलाज हो रहा है, खातों में पैसे आ रहे हैं, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है, लेकिन भाजपा की सरकार आते ही यह सब योजनाएं बंद हो जाएंगी। भाजपा को वोट देते ही राजस्थान में अडानी का काम शुरू हो जाएगा। इसलिए जनता कांग्रेस पार्टी को समर्थन दे और सब मिलकर सही मायने में भारत माता की जय करें। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को सात गारंटी दी हैं। यह पीएम मोदी की 15 लाख देने या थाली बजाने की गारंटी नहीं हैं। जितना पैसा नरेंद्र मोदी ने अडानी को दिया है, उतना पैसा कांग्रेस को गरीबों की जेब में डालना है।
राहुल गांधी ने दलित हर्षाधिपति वाल्मीकि की पिटाई करने वाले गिर्राज सिंह मलिंगा को भाजपा द्वारा बाड़ी विधानसभा से टिकट देने को लेकर भी भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने विधायक गिर्राज मलिंगा को टिकट नहीं दिया, कांग्रेस ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को हम कतई टिकट नहीं देंगे।
मगर भाजपा ने मलिंगा को तुरंत टिकट दे दिया, क्योंकि ये उनकी सोच है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।